herzindagi
take looks kriti sanon braid hairstyle

ऑफिस से लेकर पार्टी तक ट्राई किए जा सकते हैं कृति सेनन के यह ब्रेड्स हेयरस्टाइल

अगर आप कृति सेनन को पसंद करती हैं तो आपको सिर्फ उनके आउटफिट ही नहीं, बल्कि हेयरस्टाइल्स से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। कृति के यह ब्रेड्स हेयरस्टाइल हर किसी को काफी पसंद आएंगे।  
Editorial
Updated:- 2020-08-04, 17:57 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में नाम कमाया है। उनकी प्यारी सी स्माइल और बेहतरीन अदाकारी का तो हर कोई कायल है। लेकिन उनका स्टाइल भी किसी से कम नहीं है। कृति को भले ही बॉलीवुड में बहुत अधिक समय ना हुआ हो, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल की छाप पर भी अपने फैन्स पर छोड़ी है। कृति हमेशा अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं, वह अपने आउटफिट के साथ-साथ हेयरस्टाइलिंग पर भी उतना ही फोकस करती हैं। आमतौर पर ब्रेड को हेयरस्टाइलिंग में काफी बोरिंग माना जाता है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आप ब्रेड्स हेयरस्टाइल को एक नहीं, कई तरह से बना सकती हैं। हालांकि अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप ब्रेड हेयरस्टाइल को डिफरेंट तरीके से किस तरह कैरी करें तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के कुछ ब्रेड्स हेयरस्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन पसंद आएंगे-

साइड स्वेप्ट ब्रेड

kriti sanon braid hairstyle inside

कृति का यह ब्रेड हेयरस्टाइल सिंपल होने के बावजूद भी बेहद एलीगेंट लग रहा है और आप इसे किसी भी फैमिली फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। इसके लिए आप कृति की तरह बालों की साइड पार्टिंग करते एक साइड से ब्रेड बनाएं। इसके अलावा आप बालों की लेंथ को हल्का कर्ल भी कर सकती हैं। इससे आपके बालों को एक वाल्यूम मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: चाहिए परफेक्ट हेयरस्टाइल तो अपनाएं यह आसान हैक्स

मैसी ब्रेड लुक

actress kriti sanon braid hairstyle inside

इन दिनों ब्रेड में मैसी लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। यह ब्रेड हेयरस्टाइल सिंपल होने के बावजूद भी काफी अट्रैक्टिव लगता है। इस लुक में कृति ने भी मैसी ब्रेड लुक को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। आप चाहें तो कृति की तरह थ्री स्ट्रैंड ब्रेड को मैसी लुक दे सकती हैं या फिर बालों में साइड फ्रेंच ब्रेड बनाकर उसे मैसी लुक दें। (एक्ट्रेस से ले सकती हैं हेयर स्टाइल आईडिया)

 

साइड ट्विस्ट ब्रेड

bolywood actress kriti sanon braid hairstyle inside

कृति का यह ब्रेड लुक बेहद सिंपल है, लेकिन फिर भी आप इसे पार्टी में इस हेयरस्टाइल को चुन सकती है। कृति के इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके सेंटर पार्टिंग करें। इसके बाद आप दोनों साइड्स से फ्रंट एरिया के कुछ हेयर्स लेकर ट्विस्टिंग करें। इसके बाद आप ट्विस्टिंग को पीछे ले जाकर पिनअपव करें। (8 हेयरस्टाइल) अगर आप बालों को वॉल्यूम देना चाहती हैं तो ऐसे में आप कृति की तरह बालों को हल्का कर्ल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर बाल हैं पतले तो आप इन हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई

 


स्लीक हेयर विद साइड ब्रेड

kriti sanon braid hairstyle look inside

अगर आप अपने ब्रेड हेयरस्टाइल के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप कृति की तरह स्लीक हेयर विद साइड ब्रेड बनाएं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और साइड पार्टिंग करें। इसके बाद आप एक साइड से बालों को ब्रेड लुक दें। यह हेयरस्टाइल केजुअल से लेकर पार्टी यहां तक कि ऑफिस में भी बना सकती हैं। (हेयरस्टाइल जॉब इंटरव्यू के लिए हैं एकदम परफेक्ट)

आपको कृति का कौन सा ब्रेड लुक अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@kritisanon)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।