धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर कुछ देर पहले रिलीज हो गया है। टीजर में काफी इंटेस सीन्स और डायलॉग्स हैं। आनंद एल राय की इस फिल्म को लेकर काफी बज था और अब इसके टीजर ने तो मानो फैंस की उम्मीदें कई गुना बढ़ा दी है। टीजर से साफ पता चल रहा है कि यह कोई नॉर्मल लव स्टोरी या रोमांटिक-ड्रामा फिल्म नहीं होगी, बल्कि जुनून से भरे इश्क की कहानी है। 'रांझणा' के बाद धनुष का यह आशिक अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है और धनुष-कृति की फ्रेश पेयरिंग और इनकी केमिस्ट्री भी जोरदार है। चलिए, आप भी टीजर पर नजर डाल लीजिए।
View this post on Instagram
मेकर्स ने धनुष-कृति की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में शुरुआत में कृति सेनन की हल्दी सेरेमनी चल रही होती है। इसके बाद धनुष का एक डायलॉग है जहां वो कहते हैं कि 'अपने बाप को जलाने बनारस गया था, सोचा तेरे लिए गंगाजल लेता आऊं... नई जिंदगी शुरू कर रही है, पुराने पाप तो धो ले। ' इसके बाद वह गंगाजल, कृति के ऊपर डाल देते हैं और सभी देखते रह जाते हैं। इसके बाद इनकी कहानियां की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं, जो काफी इंटेस हैं। आखिर में धनुष कहते हैं, "शंकर करे तुझे भी बेटा हो...ताकि तुझे पता चले कि जो इश्क में मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं।"
View this post on Instagram
धनुष-कृति की फिल्म 'तेरे इश्क में' के टीजर में डायलॉग्स और कपल की केमिस्ट्री तो जबरदस्त है ही लेकिन, साथ ही फिल्म की कहानी भी दमदार लग रही है। टीजर के रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी। फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है और इरशाद कामिल ने गीत लिखे हैं। इसके अलावा, टीजर में अरिजीत सिंह की आवाज भी सुनने को मिल रही है यानी इसका म्यूजिक भी जबरदस्त होने की पूरी उम्मीद है। आनंद एल राय की इस फिल्म में कृति का नाम मुक्ति और धनुष का नाम शंकर होगा।
आपको 'तेरे इश्क में' इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।