बिग बॉस फेम शहनाज गिल के इन सिंपल हेयरस्टाइल्स से मिलेगा आपको चिक लुक

अगर आप सिंपल हेयरस्टाइल से भी एक ब्यूटीफुल व चिक लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल के इन हेयरस्टाइल्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

 

actress shehnaz gill hairstyles look

बिग बॉस के सीजन 14 का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज हो गया है। जिसमें एक बार फिर से सलमान खान अपने दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। अभी तक इस सीजन के कंटेस्टेंट से लेकर शो की नई थीम व फार्मेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी बिग बॉस के फैन्स में एक कौतूहल जरूर बना हुआ है। नया सीजन की खुशी के साथ-साथ पुराने सीजन का हैंगओवर अभी तक दर्शकों के मन से नहीं उतरा है। बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 अब तक के सभी सीजन में सबसे ज्यादा दिन चलने वाला और सबसे ज्यादा सफल सीजन था। इसके हर कंटेस्टेंट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। पिछले सीजन में शहनाज गिल और सिद्धार्थ की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था।

वैसे बिग बॉस 13 भले ही फरवरी में खत्म हो गया हो, लेकिन इस शो के बाद शहनाज गिल की फॉलोइंग काफी बढ़ गई। इतना ही नहीं, अब लड़कियां शहनाज गिल के आउटफिट से लेकर मेकअप व हेयरस्टाइलिंग को भी फॉलो कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी शहनाज गिल को पसंद करती हैं तो उनके यह सिपंल हेयरस्टाइल्स आपको बेहद पसंद आएंगे। इन हेयरस्टाइल्स को बनाने के लिए आपको काफी मेहनत करने की जरूरत नहीं है, लेकिन फिर भी आपको एक चिक और खूबसूरत लुक मिलेगा। तो चलिए देखते हैं शहनाज गिल के कुछ सिंपल लेकिन ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल्स-

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles

स्लीक लो पोनीटेल

shehnaz gill hairstyles inside

पोनीटेल लुक अगर आपको बोरिंग लगता है तो आपको एक बार शहनाज गिल का यह लुक देखना चाहिए। इस लुक में शहनाज ने स्लीक लो पोनीटेल को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है, जिसमें वह बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। इस स्लीक लो पोनीटेल की खासियत यह है कि इसे किसी भी उम्र की महिला बिना किसी परेशानी के बना सकती हैं। इसके अलावा आप इस हेयरस्टाइल को ऑफिस से लेकर आउटिंग व पार्टी आदि में आसानी से कैरी कर सकती हैं। लो पोनीटेल के लुक को एन्हॉन्स करने के लिए आप पहले स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट करना ना भूलें।

वेव्स लुक विद पिन

look actress shehnaz gill hairstyles inside

अगर आप अपने हेयरस्टाइल की मदद से एक क्यूट और यंग लुक चाहती हैं तो आपको शहनाज का यह हेयरस्टाइल जरूर पसंद आएगा। इस लुक में शहनाज ने अपने हेयर्स को सॉफ्ट वेव्स लुक दिया है। इसके साथ एक यंग लुक पाने के लिए शहनाज से ब्यूटीफुल हेयरपिन भी लगाई है। उनका यह हेयरस्टाइल बेहद ही ब्यूटीफुल है। आप भी हेयर स्ट्रेटनर की मदद से सॉफ्ट वेव्स लुक क्रिएट करके ब्यूटीफुल हेयरपिन की मदद से अपने हेयरस्टाइल को कंप्लीट लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:अगर बाल हैं पतले तो आप इन हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई

बैंग्स लुक

actress shehnaz gill hairstyles in

अगर आप अपने हेयरस्टाइल से एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो शहनाज गिल की तरह आप हेयर बैंग्स लुक क्रिएट करें। इसके लिए आप चाहें तो अपने हेयर्स को बैंग्स लुक में कट करवा सकती हैं। वहीं अगर आप हेयर्स को बैंग्स कट नहीं देना चाहतीं तो मार्केट में मिलने वाले नकली बैंग्स को भी यूज करके एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। शहनाज का यह लुक यकीनन काफी गार्जियस लग रहा है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shehnaazgill)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP