herzindagi
skin tightening treatment with curd

Skin Tightening Treatment: 2 चम्मच दही खाने से नहीं लगाने से आएगा त्वचा में कसाव, जानें कैसे ?

जवां दिखने के लिए आपको समय रहते स्किन टाइप के हिसाब से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 10:04 IST

एक उम्र के बाद त्वचा में बदलाव आना आम बात होती है, लेकिन सही तरीके से त्वचा का ख्याल रखने से एजिंग साइंस कुछ समय के लिए टल सकते हैं। हालांकि, एजिंग साइंस को रोकने के लिए आज मार्केट में अनगिनत ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन त्वचा की देखभाल करने के लिए घरेलू चीजें ही लाभदायक होती हैं।

अक्सर बढ़ती उम्र के कारण स्किन ढीली होने लगती है और त्वचा में कसाव भी नहीं रहता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा नुस्खा जो आपके चेहरे की त्वचा में कसाव को बरकरार रखने में सहायता करेगा। साथ ही बताएंगे इनसे मिलने वाले त्वचा को फायदे क्या हैं?

त्वचा में कसाव बरकरार रखने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

curd on skin

  • शहद 
  • दही 

दही को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं?

  • त्वचा पर निखार लाने के लिए भी दही बेहद फायदेमंद होता है।
  • दही स्किन में दिखने वाले एजिंग साइंस को कम करने में मदद करती है।
  • इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आती है।  (एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट करने का घरेलू तरीका)

शहद को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?

  • यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए मदद करता है।
  • शहद चेहरे में मौजूद पोर्स साफ करने और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मददगार साबित होता है।
  • त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है।

 इसे भी पढ़ें : बढ़ती उम्र को घटाएगा एलोवेरा जेल, जानें चेहरे पर इस्तेमाल करने का तरीका

त्वचा में कसाव बरकरार रखने के लिए क्या करें?

skin tightening at home ()

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद की डालें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें।
  • 20 मिनट तक इस फेस पैक को चेहरे की त्वचा पर लगा रहने दें।
  • अब चेहरे को पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें। 
  • इस नुस्खे का आप हफ्ते में 2 से 3 बार तक चेहरे पर आजमा कर देख सकती हैं।
  • इसका लगातार चेहरे पर इस्तेमाल करने से त्वचा में कसाव बरकरार रहेगी और आप जवां नजर आएंगी।

यह विडियो भी देखें

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको त्वचा में कसाव लाने का घरेलू उपाय पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Freepik, shutterstock

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।