herzindagi
skin care dos for healthy skin

एक्सपर्ट से जानें हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करना चाहिए

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए आपको महंगे स्किन केयर ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है। आप बेसिन स्किन केयर टिप्स फॉलो कर, निखरी त्वचा पा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-12-19, 19:21 IST

 ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाना मुश्किल काम है। निखरी त्वचा पाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। सही देखभाल के जरिए यह संभव है। सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चित्रा आनंद सोशल मीडिया पर त्वचा और बालों से संबंधित जानकारी शेयर करती हैं। उन्होंने, अपनी एक पोस्ट में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करना चाहिए। चलिए जानते हैं कैसे करें अपनी त्वचा की देखभाल।

डबल क्लिंजिंग कैसे करें?

how to double cleanse face

डबल क्लींज, कोरियन स्किन केयर का हिस्सा है। डबल क्लींज से त्वचा को अनगिनत फायदे मिलते हैं। डबल क्लींज ही कोरियन ग्लास स्किन का असली सीक्रेट है। डबल क्लींज यानी दो बार चेहरे को साफ करना। डबल क्लींज करने के लिए यह स्टेप फॉलो करें-

  • सबसे पहले चेहरे पर ऑयल बेस्ड क्लींजर लगाएं । 
  • इसके बाद वाटर बेस्ड क्लींजर से चेहरे को साफ करें। 
  • इस बात का ध्यान रखें कि क्लींजर को चेहरे पर अच्छे से रब करें, ताकि त्वचा पर मौजूद गंदगी और धूल साफ हो जाए। 

आंखों की देखभाल कैसे करें?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Chytra Dermatologist (Indian Skin & Hair Expert) (@dr.chytra)

 आंखें चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं। इसलिए इनकी देखभाल करना बेहद जरूरी है। आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स होने लगते हैं। सूजन आने लगती है। इसलिए केवल चेहरे ही नहीं आंखों की भी देखभाल करनी चाहिए। यह स्किन केयर का अहम हिस्सा है। आई केयर के लिए आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएं। 

इसे भी पढ़ें: Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

स्किन को फ्री रेडिकल्स के डैमेज से कैसे बचाएं?

यह विडियो भी देखें

आपको हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाना चाहिए। इसके लिए ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जिसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। एंटी-ऑक्सीडेंट स्किन को जवां रखने में भी मदद करता है। स्किन में कोलेजन के प्रोडक्शन को भी बढ़ाने का काम करता है। साथ ही, स्किन को सॉफ्ट और सूजन की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। 

इसे भी पढ़ें: Glowing Skin: चेहरे की चमक को बरकरार रखेंगी घर में मौजूद ये चीजें, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

केवल चेहरे को नहीं बॉडी की भी देखभाल करें

क्या आप भी केवल अपनी चेहरे की त्वचा की देखभाल करती हैं? यह गलत आदत है। स्किन केयर सिर्फ चेहरे तक ही सीमित नहीं है। चेहरे के साथ-साथ बॉडी की स्किन की भी देखभाल करनी चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि चेहरे और बॉडी, दोनों के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे आप फेस सीरम पूरे शरीर पर नहीं लगा सकती हैं। इस ही तरह, बॉडी और चेहरे को साफ करने के लिए अलग-अलग क्लींजर का उपयोग करें। 

मेकअप रिमूव करना क्यों जरूरी है?

how to remove makeup with natural ingredients

क्या आप भी अपने चेहरे पर मेकअप लगाती हैं? मेकअप फेस के लुक को इन्हांस करने में मदद करता है, लेकिन यह स्किन के लिए नुकसानदायक भी है। मेकअप के कारण स्किन डल पड़ जाती है। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए मेकअप हटाना जरूरी है। मेकअप के कारण पोर्स क्लॉग हो जाते हैं, जिससे ब्रेकआउट्स की समस्या होने लगती है। इसलिए रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव करना न भूलें। 

बाजार में मिलने वाले मेकअप रिमूवर के बजाय आपको नारियल के तेल और एलोवेरा जेल की मदद से मेकअप हटाना चाहिए। ये चीजें, स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। 

त्वचा के लिए सनस्क्रीन क्यों है जरूरी?

sunscreen uses ()

त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए आपको स्किन पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। सनस्क्रीन में वह फैक्टर पाए जाते हैं, जो त्वचा को टैनिंग से भी बचाने का काम करते हैं। साथ ही, एसपीएफ फैक्टर का भी ध्यान रखें। 

 

 

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये टिप्स फॉलो करें।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।