Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    हेयर जेल का इस्तेमाल करने के नुकसान

    बालों में हेयर जेल लगाने से यह खराब होने लगते हैं। इसलिए आपको इसके उपयोग से बचना चाहिए। हेयर जेल में केमिकल पाया जाता है, जिसके कारण बाल सफेद भी हो सकते हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-16,18:57 IST
    Next
    Article
    hair gel side effects

    क्या आप अपने बालों में हेयर जेल का इस्तेमाल करती हैं? यह कुछ समय के लिए आपके बालों को खूबसूरत बनाता जरूर है, लेकिन इसके कारण आपके बालों की असली खूबसूरती कम हो जाती है। हेयर जेल स्टाइलिंग के लिए काम आते हैं।

    बालों में हीट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से पहले जेल लगाया जाता है ताकि बाल लंबे समय तक सेट रहे, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसके उपयोग से बालों को कितना नुकसान पहुंचता है? इसके कारण न केवल स्कैल्प की हेल्थ प्रभावित होती है बल्कि बाल डैमेज होने लगते हैं। क्या आप जानना चाहती हैं बालों में हेयर जेल क्यों नहीं लगाना चाहिए तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। 

    बाल हो जाते हैं ड्राई

    can hair gel causes dry hairबालों में हेयर जल लगाने से बाल ड्राई हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हेयर जेल में अल्कोहल और कोरोसिव केमिकल पाया जाता है जो स्कैल्प और बालों से मॉइश्चर छीन लेता है जिससे बाल रूखे हो जाते हैं। यही नहीं हेयर जेल के उपयोग से सीबम का प्रोडक्शन भी कम हो जाता है, जिसके कारण बाल न केवल रूखे होने लगते हैं बल्कि फ्लेकी और ईची स्कैल्प की समस्या भी होने लगती है। 

    बाल झड़ते हैं

    क्या आपके बाल झड़ने लगे हैं? इसका कारण गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होता है। क्या आप जानती हैं कि हेयर जेल के इस्तेमाल से बाल झड़ने लगते हैं? इसका कारण बालों की ड्राइनेस है, क्योंकि ड्राई बाल आसानी टूट जाते हैं। जेल में मौजूद कंपाउंड डेड सेल्स और सीबम के साथ रिएक्ट करते हैं। यह हेयर फॉसिल्स को क्लॉग कर देते हैं जिससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। इसलिए आपको बालों में हेयर जेल का उपयोग नहीं करना चाहिए। 

    इसे भी पढ़ें: हेयर स्टाइलिंग के लिए भी कर सकती हैं एलोवेरा जेल का इस्तेमाल,जानिए कैसे

    डैंड्रफ की समस्या 

    can hair gel causes dandruffडैंड्रफ बालों संबंधी बेहद आम समस्या है, लेकिन इस परेशानी से जल्दी छुटकारा पाना आसान नहीं होता है। इसके लिए बाजार में शैंपू मौजूद हैं। क्या आप जानती हैं कि कुछ हेयर प्रोडक्ट्स के कारण भी बालों में रूसी होने लगती है। इसमें हेयर जेल शामिल है।

    हेयर जेल के इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की भी परेशानी हो सकती है। इसका कारण डिहाइड्रेटेड, अननरिश्ड स्कैल्प है। इसलिए भी आपको हेयर जेल से दूरी बनानी चाहिए। 

    इसे भी पढ़ें: DIY: खूबसूरत बालों के लिए घर पर आसान तरीकों से बनाएं 3 नेचुरल हेयर जेल

    बालों का रंग

    हेयर जेल के इस्तेमाल से न केवल स्कैल्प की हेल्थ प्रभावित होती है बल्कि इसका बालों के रंग पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हेयर जेल में हानिकारक केमिकल पाए जाते हैं जिसके कारण बालों का रंग उड़ने लगता है हेयर जेल लगाने से बालों का रंग हल्का होने लगता है। ( हेयर केयर टिप्स)
    कई बार तो यह सफेद भी होने लगते हैं। हेयर जेल के कारण बालों का पीएच लेवल भी बदल जाता है। जिसकी वजह से बालों संबंधी अन्य समस्याएं होने लगती हैं। 

    डैमेज बाल

    can hair gel causes hair damageअगर आप अपने बालों में हेयर जेल लगाती हैं तो इससे आपके बाल डैमेज होने लगेंगे। इसलिए आपको इसका उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। बाजार में मिलने वाले हेयर जेल के बजाय आप घर पर भी जेल बना सकती हैं।

    इसके लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं, बल्कि एलोवेरा जेल चाहिए होगा। एलोवेरा से आप हेयर जेल बना सकती है। यह आपके बालों को हीट से होने वाले डैमेज से बचाए रखने का काम करेगा।

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi