herzindagi
difference between face serum vs sheet mask

जानें क्या है शीट मास्क और फेस सीरम में अंतर और इन दोनों के फायदे

<strong>Difference Between Sheet Mask And Face Serum :</strong> स्किन के हिसाब से स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-10-18, 13:01 IST

Difference Between Sheet Mask And Face Serum In Hindi : स्किन केयर करना हर महिला को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं आए दिन तरह तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदती हैं। वहीं कई महिलाएं एडवांस्ड स्किन केयर ट्रीटमेंट की भी मदद लेती हैं ताकि उनका चेहरा खूबसूरत नजर आए। इसी कारण आजकल महिलाओं में काफी कन्फ्यूजन का माहोल भी नजर आ रहा है। वे इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कब और किस तरह से करें, इसके लिए काफी रिसर्च करती हैं लेकिन अपने स्किन के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स को नहीं चुन पाती हैं। बात अगर उन प्रोडक्ट्स की करें तो इसमें फेस सीरम और शीट मास्क का नाम शामिल है, तो आइए जानते हैं कि इन दोनों प्रोडक्ट्स में क्या है अंतर और किस काम आते हैं ये दोनों।

हाइड्रेशन के लिए

 for hydration

बता दें कि इन दोनों ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल स्किन को हाइड्रेट करने के लिए किया जाता है। शीट मास्क एक टिशू वाइप से बना होता है और उस वाइप को सीरम में अच्छी तरह से डिप किया गया होता है ताकि चेहरे पर ग्लो आ सके। वहीं फेस सीरम लिक्विड फोम में आता है और ये सीधे स्किन के अंदर तक जाकर चेहरे को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें : Glowing Skin : पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो इस तरह से करें अमरूद का इस्तेमाल

कैसे करता है काम 

how it works

शीट मास्क को चेहरे के ऊपर कम से कम 20 मिनट तक रखा जाता है ताकि वे स्किन के अंदर अब्सॉर्ब हो पाए। वहीं फेस सीरम लिक्विड होने के कारण चेहरे पर पैट करके लगाया जाता है। शीट मास्क स्किन के अंदर तक जाने में काफी समय लेता है, लेकिन फेस सीरम कई तेजी से स्किन के अंदर तक चला जाता है।

स्किन टाइप के लिए 

for skin type

वैसे तो हर तरह की स्किन टाइप वाली महिलाएं शीट मास्क और फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन बता दें कि ड्राई स्किन वालों के लिए फेस सीरम से ज्यादा शीट मास्क फायदेमंद होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हाइड्रेशन देने के साथ-साथ शीट मास्क स्किन को कूल भी करने में मदद करता है, जिससे चेहरे पर नमी लंबे समय तक बरकरार रहती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : दिन और रात में इन 4 स्टेप्स से करें स्किन की देखभाल

किसका इस्तेमाल पहले करें

how to use

स्किन केयर करते समय पहले हमेशा आपको शीट मास्क का इस्तेमाल करना होगा और उसके बाद ही आप फेस सीरम का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि फेस सीरम स्किन को बूस्ट करने के साथ-साथ स्किन के ऊपर एक लेयर भी बना देता है। अगर आप शीट मास्क का इस्तेमाल फेस सीरम लगाने के बाद करेंगी तो ये दोनों ही स्किन के लिए किसी भी तरह का फायदा नहीं पहुंचा पाएंगे।

 

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये फेस सीरम और शीट मास्क से जुड़ी बातें पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।