बालों से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें गुलाब जल

बालों से जुड़ी समस्या को कम करने के लिए आप एक्सपर्ट की मदद से गुलाब जल का इस्तेमाल बालों की केयर करने के लिए कर सकती हैं।
rose water benefit to reduce hair problem

गुलाब जल से करें बालों की केयर

gulab jal

गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल समेत कई सारे गुण होते हैं जो त्वचा से जुड़ी समस्या को करने में मदद करते हैं। गुलाब जलजहां त्वचा से जुड़ी समस्या को कम करने में मदद करता है तो वहीं गुलाब जल का इस्तेमाल बालों की केयर करने के लिए भी किया जा सकता हैं।

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़े चम्मच दही
  • 2 बड़े चम्मच नारियल तेल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में लें
  • इसमें मुल्तानी मिट्टी डालें
  • इसके बाद इसमें गुलाब जल, नारियल तेल और दही डालें
  • इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें।
  • पेस्ट सूख जाने के बाद इसे साफ पानी से धो लें
  • इसके बाद शैंपू की मदद से बालों को धोएं।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें।

केला, दही, गुलाब जल और विटामिन-ई तेल का करें इस्तेमाल

hair mask for care

आवश्यक सामग्री

  • 2 केले
  • 2 बड़े चम्मच दही
  • 1 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 2 बड़े चम्मच विटामिन ई तेल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी केले को पीस लें।
  • इसमें दही, गुलाब जल और विटामिन ई तेल मिलाएं।
  • इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें।
  • 30 मिनट बाद हेयर वाश कर लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 दिन करें

यह भी पढ़ें:Blackheads Treatment: चिपचिपी नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स होंगे गायब, पहली ही बार में दिखेगा असर

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP