herzindagi
image

Grey Hair: सरसों के तेल में मिलाएं ये 2 चीजें, सफेद बाल हो सकते हैं काले

जब समय से पहले बाल सफेद नजर आते हैं, तो ऐसे में हम बाजार की डाई का इस्तेमाल ज्यादा करने लगते हैं। इससे बालों में सिर्फ केमिकल प्रोडक्ट ही इस्तेमाल होता है। इससे बेहतर है कि आप घरेलू चीजों से बालों को काला करें।
Editorial
Updated:- 2025-05-05, 07:30 IST

White Hair: बालों का ध्यान रखना उतना ही जरूरी होता है, जितना जरूरी त्वचा का ध्यान रखना होता है। वरना एक समय बाद बाल सफेद नजर आने लगते हैं। इसकी वजह से कई सारे लोग बालों में डाई का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ लोग बालों को कलर करा लेते हैं। लेकिन इससे आपके बालों का पोषण कम हो जाता है। ऐसे में आप घर पर ही रखी चीजों से डाई बनाकर इसे बालों में लगाएं। इससे आपके बालों का सफेद रंग काला हो जाएगा। इसका तरीका हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम ने शेयर किया। चलिए आपको भी बताते हैं ये तरीका।

आंवला और हल्दी से बाल करें काले

Alma

आप अपने बालों को नेचुरली तरीके से काला करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप आंवला और हल्दी का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल काले हो जाएंगे। इसके लिए आपको बस आंवला का पाउडर और हल्दी पाउडर लेना है। इसका पेस्ट लगाना है।

इस तरह तैयार करें हेयर पैक

Sarso oli

  • आप अपने बालों को काला करने के लिए एक लोहे की कड़ाही लेनी है।
  • इसमें 3 चम्मच हल्दी को डालें
  • इसके बाद इसे अच्छे से भुनकर काला कर लें।
  • फिर इसे एक कटोरी में निकाल लें।
  • अब इसमें आंवला पाउडर 3 चम्मच मिक्स करें।
  • थोड़ा सा इसमें सरसों के तेल को मिक्स करें।
  • इन चीजों को मिक्स करके एक हेयर पैक तैयार करें।
  • इसके बाद इसे बालों में अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें: घर पर रहकर आप भी आसानी से कर सकती हैं अपने बालों को काला, जानें एक्सपर्ट की राय

इस तरह अप्लाई करें हेयर पैक

Hair pack ideas (2)

  • इसके लिए आपको बालों को कॉम्ब करना है।
  • एक ब्रश की मदद से इसे पेस्ट को अपने बालों में लगाएं।
  • फिर इसे सूखने दें। इसके बाद शैंपू से बालों को साफ करें।
  • इसे लगाने से आपके बाल काले हो जाएंगे।

इस तरीके को आप जरूर ट्राई करें। इससे आपके बालों में डाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपके बालों में किसी तरह के केमिकल प्रोडक्ट को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही, आपके पार्लर जाकर बालों को कलर करवाने के पैसे भी बच जाएंगे। इसे आप कभी भी अपने बालों में अप्लाई कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सफेद बालों की दुश्मन है ये चीज, जैतून के तेल में मिलकर लगाने से हो सकता है फायदा

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।