herzindagi
image

Hair Dye: बालों में डाई लगाने से हो रही है एलर्जी, तो कलर करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल, एक्सपर्ट की जानें राय

 अगर आप भी जल्दीबाजी में बालों को कलर करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि उन्हें चेक करके लगाएं। साथ ही, इसका इस्तेमाल कम करें, ताकि आपके सिर पर किसी तरह की कोई एलर्जी न हो।
Editorial
Updated:- 2025-04-21, 20:00 IST

अक्सर ऐसा होता है कि अक्सर हमें कई खास पार्टी में जल्दी जाना होता है। ऐसे में हम अपने बालों को डाई करने के लिए बाजार से इंस्टेंट वाली डाई मंगवाते हैं और बालों में अप्लाई करके बालों को काला करते हैं। लेकिन अक्सर इसे इस्तेमाल करते समय हम ये भूल जाते हैं कि इसमें मौजूद केमिकल हमारी स्किन को खराब कर सकते हैं। इसकी वजह से स्कैल्प में दाने सबसे ज्यादा हो सकते हैं। ऐसे में आप एक्सपर्ट की राय मानकर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। डॉक्टर आंचल नें अपने इंस्टाग्राम पर बताया है कि आप डाई की जगह पर किसे इस्तेमाल करें।

बाजार की डाई लगाने से क्या होते हैं नुकसान

hair mask (3)

अगर आप बाजार की डाई को अपने बालों में ज्यादा इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपके स्कैल्प में दाने , रेडनेस और खुजली की समस्या सबसे ज्यादा हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों में इसे जितना कम हो सके इस्तेमाल करें। इसकी जगह पर आप अपने बालों में नेचुरल मेहंदी का इस्तेमाल करें। इसे आप बालों को काला करने और बालों में शाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेहंदी का करें इस्तेमाल

Mehndi pack

अगर आपको बालों में डाई से एलर्जी हो रही है, तो ऐसे में आप हरे रंग का पाउडर वाली मेहंदी को बालों को काला करने के लिए इस्तेमाल करें। यह आसानी से बाजार में मिल जाती है। साथ ही, स्कैल्प में दाने या रेडनेस नहीं होने देती है। इसे आपको कुछ समय के लिए घोलकर रखना है। फिर इसे ब्रश की मदद से बालों में अप्लाई करना है। इसे आप उन जगहों पर अप्लाई करें। जिस जगह पर बाल ज्यादा सफेद हैं। इसे लगाने से महीनेभर तक आपको बालों को काला करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Naturally Black Hair: नहीं पड़ेगी डाई की जरूरत, बस इस आसान तरीके को करें ट्राई

एलर्जी होने पर क्या करें

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal Panth I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

  • अगर हेयर डाई की वजह से आपके स्कैल्प पर ज्यादा एलर्जी हो गई है, तो सबसे पहले आप अपने डॉक्टर को जाकर चेक करवाएं।
  • ऐसे में आप कोशिश करें कि माइल्ड शैंपू से अपने बालों को साफ करें।
  • बालों में ठंडक देने के लिए दही को लगाएं।
  • साथ ही, बालों को काला करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करें।
  • इस समय बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।

बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, बालों को साफ करने के लिए किसी भी चीज को बिना जानकारी के न लगाएं।

इसे भी पढ़ें: Homemade Hair Dye: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर डाई, जानें कैसे करें इस्तेमाल

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट राय जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।