herzindagi
mint facial for oily skin new

Facial: ज्‍यादा ऑयली स्किन को फायदा पहुंचा सकता है यह खास समर फेशियल

ऑयली स्किन को पुदीने के फेशियल से आप भी बेहतर बना सकती हैं और गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्‍लम्‍स से बचा सकती हैं। चलिए आर्टिकल पढ़ें और जानें पुदीने का फेशियल घर पर कैसे किया जा सकता है और इसके फायदे क्‍या हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-04-20, 15:51 IST

पुदीने का इस्‍तेमाल केवल खाने में ही नहीं बल्कि त्‍वचा को फायदा पहुंचाने के लिए भी आप कर सकती हैं। मात्र 10 रुपये के पुदीने से आप घर पर ही फेशियल कर सकती हैं और यदि आपकी त्‍वचा ऑयली है, तो उसे राहत पहुंचा सकती हैं।

आज हम आपको घर पर ही पुदीने से फेशियल करने की पूरी विधि बताएंगे। इतना ही नहीं, आपको बताएंगे कि पुदीना किस तरह से आपकी त्‍वचा के लिए फायदेमंद है।

पुदीने में मौजूद पोषक तत्‍व

  • पुदीना एंटी- टायरोसिनेस होता है। इससे त्‍वचा डीप क्‍लीन होती है।
  • पुदीने में मेंथॉल होता है, जो त्‍वचा को ठंडक पहुचाता है और त्‍वचा को ड्राईनेस को भी कम करता है।
  • इसमें एंटीबैक्‍टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्‍वचा में संक्रमण होने से रोकती हैं।
  • पुदीने में सैलिसिलिक एसिड होता है, जो त्‍वचा के रोमछिद्रों में फंसी गंदगी को साफ करता है और त्‍वचा से निकलने वाले एक्‍सट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है।
  • पुदीना में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं और यह त्‍वचा के ढीलेपन को कम करता है।

इसे जरूर पढ़ें- जानें फेशियल हेयर रिमूव करने के आसान तरीके


mint for face glow

त्‍वचा के लिए पुदीने के फायदे

  • ऑयली त्‍वचा में होने वाले ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स को कम करने में पुदीना बहुत ज्‍यादा मददगार होता है।
  • अगर आपकी त्‍वचा में कसाव खत्‍म हो गया है तो पुदीने से आप त्‍वचा के ढीलेपन को कम कर सकती हैं।
  • एंटी-बैक्‍टीरियल प्रभाव होने के कारण पुदीने से चेहरे के मुंहासे कम हो जाते हैं।
  • त्‍वचा में यदि किसी प्रकार कभी भी जलन हो रही है तो पुदीने का पेस्‍ट आपकी त्‍वचा को ठंडक पहुंचाता है। साथ ही इसमें त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज करने की क्षमता भी होती है।
  • अगर आपकी त्‍वचा के पोर्स बहुत अधिक बड़े हैं और त्‍वचा में बहुत ज्‍यादा ऑयल निकलता है तो पुदीना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- जानें फेशियल हेयर रिमूव करने के आसान तरीके

पुदीने का फेशियल

स्‍टेप-1

सबसे पहले आपको पुदीने का टोनर बनाना है। इसके लिए आपको गुलाब जल में पुदीने के 2 से 3 पत्तियों को डिप करके रखना है और फिर उन्‍हें छान लेना है और उस मिश्रण से चेहरे डीप क्‍लीन करना है।

स्‍टेप-2

इसके बाद आपको चेहरे को स्‍क्रब करना होगा। जिसके लिए आप पुदीने की पत्तियों को सुखा लें और फिर आप एलोवेरा जेल में उसे मिक्‍स करे और चेहरे को स्‍क्रब करें। आपको केवल 2 से 3 मिनट के लिए ही चेहरे को स्‍क्रब करना है। अगर आपके स्किन पोर्स ज्‍यादा बड़े हैं, तो सूखे हुए पुदीने के पाउडर को बारीक ही रखें।

यह विडियो भी देखें

स्‍टेप-3

इसके बाद आपको चेहरे को पुदीने के पानी से स्‍टीम देनी है। ये स्‍टीम आप 5 मिनट से अधिक न लें। स्‍टीम लेने से चेहरे के पोर्स में छुपी हुई गंदगी बाहर आ जाती है।

स्‍टेप- 4

अब आपको चेहरे पर मिंट फेस पैक लगाना है। इसके लिए आपको पुदीने की पत्तियों को पीस लेना है। इस पेस्‍ट में तुलसी का पेस्‍ट और खीरे का पेस्‍ट मिक्‍स करके चेहरे पर लगाना है। 15 से 20 मिनट बाद आप चेहरे को वॉश कर लें। इससे त्‍वचा में ताजगी के साथ-साथ चमक भी आ जाएगी।

स्‍टेप- 5

आखिरी स्‍टेप में आपको पुदीने का रस निकाल कर उसे मॉइश्‍चराइजर में मिक्‍स करना है। यह मॉइश्‍चराइजर आपकी त्‍वचा के अनुसार होना चाहिए और फिर आपको इस मिश्रण से कम से कम 10 मिनट चेहरे की मसाज करनी है। इससे आपके चेहरे की त्‍वचा में रक्‍त संचार अच्‍छा हो जाएगा और चमक एवं निखार आ जाएगा।

mint face pack for pimples

ये सावधानी जरूर बरतें

  • अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है तो आपको बिना स्किन एक्‍सपर्ट की सलाह के पुदीना को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।
  • पुदीने के रस को कीभी भी आप आंखों के अंदर न जाने दें। ऐसा करने से आपकी आंखों में छरछराहट हो सकती है।
  • चेहरे पर अगर मुंहासे हैं या फिर आपके चेहरे पर किसी तरह का कोई घाव है तो भी आपको पुदीने का रस इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए क्‍योंकि इससे वह प्रभावित हो सकता है।

नोट- हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि पुदीने का फेशियल आपकी त्‍वचा को इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएगा। आपको पहले स्किन पैच टेस्‍ट करके देखना चाहिए और जब आपकी त्‍वचा पर इससे कोई गलत प्रभाव न पड़े तब आपको यह फेशियल करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।