गर्मियो में त्वचा में जलन व टैनिंग होना एक आम बात है। इस सीजन में धूप, धूल, गंदगी और पसीने की वजह से त्वचा में कई तरह की समस्या होने लगती हैं।
इस मौसम में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए बेस्ट ऑप्शन पुदीना है। इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेंटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-एजिंग गुण स्किन के लिए रामबाण है।
पुदीने की पत्तियों से हम कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं, लेकिन आज हम बताएंगे घर पर पुदीने से फेशियल कैसे करना है तो आइए जानें-
फेस क्लींजिंग सामग्री-
15-20 पुदीने की पत्तियां
2 बड़े चम्मच गुलाब जल
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जैल
1 छोटा चम्मच नारियल का पानी
पुदीना से करें क्लींजिंग
सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को उबालकर उसके पानी को छान लें। अब इसमें बताई गई सभी सामग्रियों को मिलाएं। अब एक कॉटन की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं।
मॉइश्चराइजिंग सामग्री-
1 छोटा चम्मच दूध की फ्रेश मलाई
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
1 छोटा चम्मच पुदीने का रस
मॉइश्चराइज करें
इन तीनों सामग्रियों को मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर चेहरे को पानी से धो लें।
पुदीना स्क्रब सामग्री-
1 छोटा चम्मच पुदीना पाउडर
1 छोटा चम्मच शहद
पुदीना स्क्रब-
पुदीने की पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना सकती हैं। स्क्रब करने के लिए पुदीना पाउडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रब करें।
फेस स्टीम सामग्री-
1 बाउल पानी
1 विटामिन-ई कैप्सूल
15-20 पुदीने की पत्तियां
लें फेस स्टीम
सबसे पहले पानी गर्म कर लें और फिर इसमें पुदीने की पत्तियां और विटामिन-ई कैप्सूल मिलाएं। अब तौलिए से ढककर इससे लगभग 5 मिनट तक स्टीम लें
पुदीना फेस पैक सामग्री-
1 छोटा चम्मच पुदीना पाउडर
1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
1 छोटा चम्मच शहद
1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
चुटकीभर हल्दी पाउडर
पुदीना फेस पैक-
इन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर पूरे चेहरे पर इसे लगाएं। लगभग 20 मिनट बाद इसे धो लें। धोने के बाद कोई फेस सिरम या मॉइश्चराइजर लगाएं।
फायदे-
गर्मियों के मौसम में पुदीना फेशियल करने से त्वचा में ताजगी बनी रहती है और साथ ही ठंडक का एहसास रहता है। इससे त्वचा की झुर्रियां भी कम होती हैं और ग्लो बढ़ता है।
पैच टेस्ट करें
सभी के स्किन अलग-अलग प्रकार के होते हैं और कई बार कुछ लोगों को कुछ चीजों से एलर्जी की समस्या हो जाती हैं। इसलिए पुदीने का फेशियल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें व इसी तरह के और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com के साथ।