Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    पैरों में लगाएं इस तरह के मेहंदी डिजाइंस

    सालों से ही हाथ और पैरों पर मेहंदी लगाने का रिवाज निभाया जा रहा है। हिंदू धर्म में मेहंदी का खास महत्व है। पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेहंदी एक अच्छा ऑप्शन है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-01-31,19:47 IST
    Next
    Article
    mehndi designs for foot

    भारत में हर छोटे-बड़े त्यौहार पर मेहंदी लगाने का रिवाज है। मेहंदी न केवल हाथों को सुंदर दिखाती है बल्कि इससे कई धार्मिक महत्व भी जुड़े हुए हैं। मेहंदी का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कई बार तो बिना किसी अवसर के भी हाथों में मेहंदी रचा लेती हैं।

    केवल हाथों पर ही नहीं पैरों में भी मेहंदी लगाई जाती है। हालांकि, ज्यादातर शादीशुदा महिलाओं के ही पैर में मेहंदी लगाई जाती है, लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब अनमैरिड लड़कियां भी खास मौके पर पैरों में मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं। 

    क्या आप भी ऑनलाइन अलग-अलग मेहंदी डिजाइन्स ढूंढती रहती हैं? फिर भी आपको कोई खास डिजाइन नहीं मिला तो निराश न हो आज हम आपके लिए बेहद सुंदर मेहंदी डिजाइंस लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी आसानी से पैरों में लगा सकती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इन खूबसूरत मेहंदी के डिजाइंस पर। 

    मेंहदी से जुड़ी मान्यता

    मेहंदी से जुड़ी एक मान्यता यह है कि इसका रंग प्यार को दर्शाता है। मेहंदी का रंग गहरा होने का अर्थ है कि जोड़े के बीच प्यार बेहद है। साथ ही मेहंदी सोलह श्रृंगार में भी शामिल है। इसलिए स्पेशल मौकों पर महिलाएं हमेशा मेहंदी लगाती हैं। 

    चक्र डिजाइन

    chakra mehndi design ()क्या आप भी पैरों के लिए मेहंदी डिजाइन चुनते वक्त ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं? आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। पैरों के लिए भी मेहंदी में एक से बढ़कर एक डिजाइन हैं, बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी। चलिए छोड़िए, हमने आपका काम आसान कर दिया है। 

    अगर आप पूरे पैर में मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं तो चक्र डिजाइन ट्राई करें। इसमें आपको केवल पैर के बीच में सर्कल बनाना होगा और फिर डॉट-डॉट से डिजाइन कंप्लीट कर लें। उंगली पर भी डिजाइन बनाएं। अगर आपके पैरों का रंग फेयर है तो डार्क कलर की नेलपेंट लगाएं और फिर देखें की आपके पैर कितने सुंदर लगेंगे। 

    इसे भी पढ़ें: जाल महंदी के ये डिजाइंस पैरों के लिए हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें

    जाल मेहंदी डिजाइन

    jaal mehndi designsक्या आपको मेहंदी लगवाने का बेहद शौक है? इसलिए आप मेहंदी लगवाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं? क्या करें पैरों में मेहंदी लगती ही इतनी खूबसूरत है। क्या आप अपने पैरों के लिए मेहंदी के कुछ बेहतरीन डिजाइंस की तलाश कर रही हैं? तो इस बार आपको कुछ हटके ट्राई करना चाहिए। 

    जाल मेहंदी डिजाइन में लाइन्स बनी होती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका पूरा पैर कवर हो तो आपको जाल मेहंदी डिजाइन लगाना चाहिए। यह डिजाइन ज्यादा भरा-भरा नहीं होता है। इससे आपके पैर सिंपल के साथ-साथ अट्रैक्टिव लगेंगे। (केरी मेहंदी डिजाइंस)

    इसे भी पढ़ें: लोहड़ी के मौके पर 10 मिनट में हाथों पर लगाएं जाल मेहंदी की ये डिजाइंस

    Recommended Video


    बेल मेहंदी डिजाइन

    bel mehndi design ()क्या आपको भी यह लगता है कि बेल मेहंदी डिजाइन केवल हाथ पर ही लगाया जाता है? ऐसा नहीं है। पैरों में भी यह डिजाइन काफी अच्छा लगता है। बेल में ज्यादातर फूल डिजाइन बनाया जाता है। इसमें भी आप कई वैरिएशन ला सकती हैं जैसे बीच की उंगली में बेल बनवाएं। 

    इन बातों का रखें ध्यान

    • आपकी मेहंदी का रंग खूब रचे इसके लिए आप पैरों में चीनी-चाय पत्ती के पानी का उपयोग कर सकती हैं। 
    • इस बात का ध्यान रखें कि मेहंदी की कीप सही कटी हो। अन्यथा डिजाइन खराब हो सकता है। 
    • मेहंदी लगाने से पहले पैरों में तेल लगाना न भूलें। इससे मेहंदी अच्छी तरीके से लग जाएगी। 

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi