
भारत में हर छोटे-बड़े त्यौहार पर मेहंदी लगाने का रिवाज है। मेहंदी न केवल हाथों को सुंदर दिखाती है बल्कि इससे कई धार्मिक महत्व भी जुड़े हुए हैं। मेहंदी का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कई बार तो बिना किसी अवसर के भी हाथों में मेहंदी रचा लेती हैं।
केवल हाथों पर ही नहीं पैरों में भी मेहंदी लगाई जाती है। हालांकि, ज्यादातर शादीशुदा महिलाओं के ही पैर में मेहंदी लगाई जाती है, लेकिन अब जमाना बदल गया है। अब अनमैरिड लड़कियां भी खास मौके पर पैरों में मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं।
क्या आप भी ऑनलाइन अलग-अलग मेहंदी डिजाइन्स ढूंढती रहती हैं? फिर भी आपको कोई खास डिजाइन नहीं मिला तो निराश न हो आज हम आपके लिए बेहद सुंदर मेहंदी डिजाइंस लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी आसानी से पैरों में लगा सकती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इन खूबसूरत मेहंदी के डिजाइंस पर।
मेहंदी से जुड़ी एक मान्यता यह है कि इसका रंग प्यार को दर्शाता है। मेहंदी का रंग गहरा होने का अर्थ है कि जोड़े के बीच प्यार बेहद है। साथ ही मेहंदी सोलह श्रृंगार में भी शामिल है। इसलिए स्पेशल मौकों पर महिलाएं हमेशा मेहंदी लगाती हैं।
क्या आप भी पैरों के लिए मेहंदी डिजाइन चुनते वक्त ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं? आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। पैरों के लिए भी मेहंदी में एक से बढ़कर एक डिजाइन हैं, बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी होगी। चलिए छोड़िए, हमने आपका काम आसान कर दिया है।
अगर आप पूरे पैर में मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं तो चक्र डिजाइन ट्राई करें। इसमें आपको केवल पैर के बीच में सर्कल बनाना होगा और फिर डॉट-डॉट से डिजाइन कंप्लीट कर लें। उंगली पर भी डिजाइन बनाएं। अगर आपके पैरों का रंग फेयर है तो डार्क कलर की नेलपेंट लगाएं और फिर देखें की आपके पैर कितने सुंदर लगेंगे।
इसे भी पढ़ें:जाल महंदी के ये डिजाइंस पैरों के लिए हैं बेहद खास, देखें तस्वीरें
क्या आपको मेहंदी लगवाने का बेहद शौक है? इसलिए आप मेहंदी लगवाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं? क्या करें पैरों में मेहंदी लगती ही इतनी खूबसूरत है। क्या आप अपने पैरों के लिए मेहंदी के कुछ बेहतरीन डिजाइंस की तलाश कर रही हैं? तो इस बार आपको कुछ हटके ट्राई करना चाहिए।
जाल मेहंदी डिजाइन में लाइन्स बनी होती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका पूरा पैर कवर हो तो आपको जाल मेहंदी डिजाइन लगाना चाहिए। यह डिजाइन ज्यादा भरा-भरा नहीं होता है। इससे आपके पैर सिंपल के साथ-साथ अट्रैक्टिव लगेंगे। (केरी मेहंदी डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें:लोहड़ी के मौके पर 10 मिनट में हाथों पर लगाएं जाल मेहंदी की ये डिजाइंस
क्या आपको भी यह लगता है कि बेल मेहंदी डिजाइन केवल हाथ पर ही लगाया जाता है? ऐसा नहीं है। पैरों में भी यह डिजाइन काफी अच्छा लगता है। बेल में ज्यादातर फूल डिजाइन बनाया जाता है। इसमें भी आप कई वैरिएशन ला सकती हैं जैसे बीच की उंगली में बेल बनवाएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।