herzindagi
makeup sponge and beauty tips

मेकअप स्पॉन्ज को क्लीन करते समय नहीं करनी चाहिए ये छोटी-छोटी गलतियां

स्किन का ख्याल रखने के लिए मेकअप स्पॉन्ज को क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। लेकिन इसे क्लीन करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-09-03, 08:00 IST

मेकअप करते हुए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स व टूल्स का इस्तेमाल करते हैं और इनमें से एक है मेकअप स्पॉन्ज। यह एक ऐसा टूल है, जिसकी मदद से आप अपने मेकअप प्रोडक्ट्स को अपनी स्किन पर बेहतर तरीके से अप्लाई कर पाती हैं। इतना ही नहीं, यह आपके महंगे व ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को वेस्ट होने से भी रोकता है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मेकअप स्पॉन्ज आपकी मेकअप किट में होना बेहद जरूरी है। लेकिन आपको इसके हाइजीन को भी मेंटेन करना चाहिए। इस्तेमाल करने के बाद आपको इसे क्लीन अवश्य करना चाहिए। साथ ही, क्लीनिंग के दौरान आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी मेकअप स्पॉन्ज क्लीनिंग मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अवॉयड करना चाहिए-

मेकअप स्पॉन्ज को पहले सोक ना करना

जब आप मेकअप स्पॉन्ज को क्लीन करते हैं तो उसे पहले सोक करना जरूरी होता है। स्पॉन्ज को सोक करने से उस पर लगे मेकअप को लूज करने में मदद मिलती है और वह अधिक बेहतर तरीके से क्लीन होता है। हालांकि, कई बार हम मेकअप स्पॉन्ज को क्लीन करने से पहले उसे सोक नहीं करते हैं। जिससे वह उतना अच्छी तरह क्लीन नहीं हो पाते हैं।

यह भी पढ़ें: Black Hair Colour: सफेद बालों को 30 मिनट में काला करता है यह पाउडर, जानें लगाने का तरीका

हार्श क्लींजर का इस्तेमाल करना

मेकअप स्पॉन्ज को क्लीन करते समय क्लींजर की जरूरत पड़ती है। लेकिन आप किस तरह के क्लींजर (रूखी स्किन के लिए होममेड क्लींजर) का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका आपको ख्याल रखना चाहिए। कई बार हम हार्श साबुन या डिश डिटर्जेंट आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा करने से मेकअप स्पॉन्ज बहुत ही जल्दी खराब हो जाता है। इतना ही नहीं, इस तरह के हार्श क्लींजर आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके लिए किसी जेंटल और फ्रेगरेंस फ्री स्पॉन्ज क्लीनर से ही मेकअप स्पॉन्ज को साफ करें।

यह विडियो भी देखें

Makeup sponge

बहुत गर्म पानी से धोना

ऐसा माना जाता है कि गर्म पानी से स्पॉन्ज को क्लीन करने से उसमें मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। लेकिन अगर आप इस चक्कर में बहुत अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्पॉन्ज को नुकसान होता है। यहां तक कि इससे उसका टेक्सचर भी खराब हो सकता है। इसलिए, हमेशा ध्यान रखें कि आप स्पॉन्ज को क्लीन करते समय गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

जोर से रगड़-रगड़कर साफ करना

स्पॉन्ज काफी सॉफ्ट होता है और इसलिए जब इसे बहुत जोर से रब किया जाता है तो इससे स्पॉन्ज फट सकता है या फिर खराब हो सकता है। इसलिए, आप स्पॉन्ज को जोर से ना रगड़े। सफाई करते समय स्पॉन्ज को नुकसान पहुंचाने से बचाने के लिए उसे धीरे से निचोड़ें और दबाएं।

makeup sponge mistakes

फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का उपयोग करना

कई बार लोग मेकअप स्पॉन्ज को क्लीन करने के लिए फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं होता है। मेकअप (परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए टिप्स) स्पॉन्ज को क्लीन करते समय फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने से उसमें अवशेष रह जाते हैं। जिससे बाद में मेकअप को ब्लेंड करने में समसया हो सकती है। इसलिए, जब भी आप मेकअप स्पॉन्ज को क्लीन करें तो फ़ैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करने से बचें।

यह भी पढ़ें: बिना मेकअप केवल लिपस्टिक के इन शेड्स को लगाने से मिलेगा आकर्षक लुक, वैनिटी में करें शामिल

सही तरह से पानी से ना धोना

स्पॉन्ज को क्लीन करते समय आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि आप बाद में उसे पानी से अच्छी तरह धोएं। लेकिन कई बार हम इसे जल्दबाजी में क्लीन करते हैं। जिससे उसे पानी से अच्छी तरह से धोते नहीं है। हालांकि, ऐसा करने से आपकी स्किन में इरिटेशन व अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, आप स्पॉन्ज को पानी से तब तक साफ करें, जब तक कि उसमें से साफ पानी साफ दिखाई ना देने लगे।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।