herzindagi
genelia deshmukh makeup tips

दिवाली में परफेक्‍ट लुक पानेे के लिए एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख से लें मेकअप आइडियाज

अगर आप दिवाली में परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो आप जेनेलिया देशमुख से इंस्पिरेशन ले सकती है।
Editorial
Updated:- 2022-10-20, 16:19 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। इतनी ही नहीं उन्हें बी-टाउन की सबसे प्यारी मम्मियों में से एक कहा जाता है। हालांकि जेनेलिया ने कई सालों से किसी भी फिल्‍म में काम नहीं किया है, लेकिन इसके बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग अच्‍छी खासी है।

लोग उनके फैशन और ब्यूटी सेंस आज भी इंस्पिरेशन लेते हैं। दिवाली का त्योहार आने ही वाला ही है। ऐसे में त्‍योहार चाहे कोई भी हो हर महिला कि यह चाहत होती है कि वह सबसे खूबसूरत और यूनिक दिखे। अगर आप भी दिवाली में खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप जेनेलिया डिसूजा देशमुख से मेकअप आइडियाज ले सकती हैं।

बेस मेकअप को रखें नेचुरल

natural base makeup

आपने ज्यादातर देखा होगा कि जेनेलिया अपना बेस मेकअप को काफी न्‍यूड और लाइट रखती हैं। ऐसे में आप भी अपने बेस मेकअप को लाइट रखें। इसे बराबर के लिए स्किन पर अच्छे से मॉइस्‍चराइजर लगाएं। जिसके बाद अपने फेस पर अच्‍छे से प्राइमर लगा लें। अब कोई भी ब्रांडेड फाउंडेशन को अच्‍छे से लगा लें। ध्‍यान रहे कि फाउंडेशन को अच्‍छे से चेहरे पर ब्‍लेंड कर लें। फिर आंखों के नीचे अच्छे से कंसीलर लगा लें।

इसे भी पढ़ें :परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

बाल को रखें ओपन

open hair hairstyle

जेनेलिया अपने मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइल से भी लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। वह अपने आउटफिट के साथ एक दम परफेक्ट हेयर स्टाइल बनाती हैं। ऐसे में ज्यादातर जेनेलिया अपने बालों को ओपन रखतीं हैं। आप भी दिवाली में अपने बालों को ओपन रख सकती हैं।(फेस्टिव सीजन के लिए हेयर स्टाइल)

न्‍यूड लिपस्टिक को करें इस्तेमाल

nude lipshade

न्यूड लिप शेड एक ऐसा कलर जो हर स्किन टोन के लिए एक दम बेस्‍ट ऑप्‍शन है। इसको लगाने के लिए सबसे पहले अपने होंठों पर लिप बाम लगाएं। इसके बाद न्यूड लिप शेड को लगाएं। इससे लिपस्टिक लॉन्‍ग लास्टिंग लगी रहेगी। साथ ही आप लिप्‍स को परफेक्ट शेप देने के लिए लिप लाइनर का जरूर प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें : दिशा पटानी ने दी 'Dewy नो मेकअप लुक' की टिप्स, आप भी जानें क्या है खास

गाल को रखें पिंक

pink cheeks

जेनेलिया के चेहरे पर पर एक अलग ही चमक रहती है। ऐसे में आप भी उनकी जैसी चमक पाने के लिए गालों में पिंक कलर के ब्‍लशर का प्रयोग करें। इसको लगाने के लिए आप ब्‍लशिंग ब्रश का इस्तेमाल करके अपने गालों पर पिंक ब्लशर लगाएं। अगर आप इसे दिवाली पर लगा रही हैं, तो हल्‍का सा गिलिटर भी लगा लें। साथ ही चेहरे का हाइलाइट करने के लिए नाक और चीकबोन्स पर हाइलाइटर का प्रयोग करें। यह आपके चेहरे पर यूनिक और अलग लुक देगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।