सॉफ्ट और हेल्दी Lips हमारे लुक को और भी gorgeous बना देते हैं। लेकिन आजकल ज्यादातर लड़कियां वर्किंग हैं। जिसकी वजह से उनको अपने लिप्स की देख-रेख करने का टाइम नहीं मिलता।जिसकी वजह से Lips का फटना और रुखा होना आम बात हो गई है। अगर आपको लगता है कि आपके लिप्स फटे हुए नहीं हैं तो कभी अपने Lips को गौर से देखें। क्या वे बहुत रूखे, सूखे, फटे और काले हैं? अगर हां, तो सबसे पहले खुद से ये answer पूछें कि आप अपने लिप्स के लिए क्या करते हैं? अगर आप मार्किट में मिलने वाले महंगे-महंगे बाम और दूसरे प्रॉडक्ट्स को अपना soultion समझ रहे हैं तो ये सिर्फ एक excuse है। इससे अलग क्या करते हैं? अगर कुछ नहीं तो आपको अब अपने Lips के बारे में seriously सोचने की जरूरत है।
अपने फेस को तो आप दिन में 10 बार शीशे में देखती होंगी और ना जाने कितने महंगे-महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स यूज करती होंगी। लेकिन अपने Lips को लगातार इग्नोर कर के आप उनकी हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। आज हम आपको लिप्स के लिए कुछ Home Remedy बता रहे हैं। यह ना सिर्फ फायदेमंद है बल्कि आपके लिप्स की हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छी हैं।
जिस तरह आप अपने फेस को हमेशा ग्लोइंग बनाने के लिए स्क्रब और फेशियल करती हैं, बालों के लिए स्पा लेती हैं ठीक उसी तरह आपको अपने Lips पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच चीनी में शहद के तीन-चार ड्रॉप मिलाएं। अब इसे अपने लिप्स पर लगाकर दो मिनट के लिए अच्छी तरह से रब करें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से अपने Lips को धो लें। अब थोड़ी सी मलाई लें और अपने Lips पर लगाएं।
यह विडियो भी देखें
अगर होठों को डीप मॉश्चराइज करना चाहते हैं तो ऑलिव ऑयल और शुगर लिप स्क्रब का इस्तेमाल करें। ऑलिव ऑयल में पोरीफेनोल्स एंटीऑक्सीडेंट्स व फ्लेवसेनॉयड्स स्कवेलीन होता है जो डैमेज सेल्स को रिपेयर करता है। इसे बनाने के लिए 1 चम्मच चीनी में ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं। अब इस स्क्रबर से होठों को स्क्रब करें। अब होठों को गुनगुने पानी से धो लें।
ये स्क्रब कुछ ही मिनटों में होठों को मॉश्चराइज करने के साथ ही आपके लिप्स को सॉफ्ट भी करता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।