
Korean Hairstyle Girl: आजकल कोरियन ड्रामा का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लोग बॉलीवुड या हॉलीवुड से ज्यादा कोरिया के सीरियल या सीरीज देखना पसंद करते हैं। बता दें कि कोरिया के सीरियल में कॉन्ट्रैक्ट रिलेशनशिप, कॉमेडी, ड्रामा ज्यादा देखने को मिलता है। इससे लोग काफी कुछ सीखते हैं और फॉलो करते हैं जैसे- खाना, फैशन और कोरियन ट्रेंड।
अगर आप भी कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो यकीनन कोरियन एक्ट्रेस के ड्रेसिंग सेंस और हेयर स्टाइल से जरूर इंस्पायर्ड होंगे। तो क्यों ना अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कोरियन हेयरस्टाइल फॉलो किया जाए? जी हां, आपने सही सुना कोरियन हेयरस्टाइल, जिन्हें बनाना भी आसान है और इसे बनाने में बहुत कम मेहनत और समय भी लगता है।

अगर आप यह खुद के लिए न कर सके, तो अपने घर की दूसरी महिलाओं के बालों में तो आसानी से बना सकती हैं। इस तरह आपका पार्लर जानें का खर्चा भी बच जाएगा और आपका काम भी हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- इन 3 इजी हेयर स्टाइल से आप अपने लुक को बना सकती हैं क्लासी
बन हेयरस्टाइल बहुत ही कॉमन और पारंपरिक हेयर स्टाइल है। इसका ट्रेंड न सिर्फ भारत में बल्कि कोरिया में भी फेमस है, जिसे रिबन लगाकर बनाया जाता है। इसमें बालों को पिंच करके एक जूड़ा बनाया जाता है और उसके साथ सुंदर पैटर्न में, एक खूबसूरत रंग के रिबन से जुड़े को सजाया जाता है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको ये टिप्स अपनाने होंगे।
अगर आपको शॉर्ट हेयर पसंद है, तो मैसी टॉप नॉट स्टाइल को फॉलो किया जा सकता है। यह स्टाइल कोरिया में फेमस होने के साथ-साथ दुनियाभर में भी काफी फेमस है। इस ट्रेंड को कई इंडियन सेलेब्स भी फॉलो कर चुके हैं, जिसे हर तरह के आउटफिट्स में ट्राई किया जा सकता है।
अगर आप इस हेयर स्टाइल को फॉलो करना चाहती हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- लॉन्ग कर्ली हेयर्स से ना हों परेशान, चुटकियों में बनाएं यह हेयस्टाइल्स

यह भी कोरियन का फेमस हेयरस्टाइल है, जिसे नीचे करके बनाया जाता है। इस हेयरस्टाइल की खासियत यह है कि अगर आपके बालों में तेल लगा हुआ है, तो इसे बहुत आसानी से बना सकते हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाना भी बहुत आसान है, बस आपको कुछ हेयर एक्सेसरीज की जरूरत होगी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
