आज के समय के सभी ब्यूटी प्रोडक्ट एक से एक खूबसूरत पैकिंग में आते हैं लेकिन इनको पैक करने के लिए यूज होने वाली बोतल और बॉक्स अक्सर प्लास्टिक से बने होते हैं जिनको डिकम्पोज़ होने में हजारों सालों का समय लगता है और ये हमारे वातावरण को दूषित भी बनाते हैं। जिसके चलते कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रांड्स ने नेचर को सेव करने के पर्पज से अपने प्रोडक्ट्स की पैकिंग में बदलाव किये हैं और उनको नेचर फ्रेंडली बनाया है। हमारे देश में ऐसे ही कुछ शैम्पू बेस साबुन बनाये गए हैं जिनको आप अपने बालों की सुंदरता के लिए इस्तमाल कर सकते हैं और साथ ही नेचर को सेव करने की दिशा में एक कदम बढ़ा सकते हैं -
अगर आपके पास पाने बालों में ऑइलिंग करने का समय नहीं है तो यह बार आपके बालों को इंस्टेंट नौरिश्मेंट प्रदान करता है।यह एक कैमिकल फ्री उत्पाद जिसको बनाने में सभी नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इस शैम्पू बार को यूज करने के बाद कंडीशनर जरूर इस्तेमाल करें। यह ड्राई हेयर के लिए परफेक्ट प्रोडक्ट है।
क्या आपके बालों के स्प्लिट एंड्स हैं, तो यह प्रोडक्ट आपके लिए कारगार सिद्ध होगा। ब्राह्मी पाउडर, लेवेंडर और जोजोबा ऑइल से बना यह शैम्पू बार आपके बालों को बहुत अच्छे से ट्रीट कर सकता है। साथ ही यह आपके बालों को शाइनी बना देता है। ऑयली बालों के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। इसे यहाँ से खरीदें।
इसे जरूर पढ़ें- घर में बना ये नीम शैंपू डेंड्रफ हटाने के साथ बालों को रखता है हेल्दी
यह विडियो भी देखें
अगर आपके बाल पतले होते जा रहे हैं, तो डेफिनेटली आपके बालों में नुट्रिएंट्स कमी हो रही है। Alanna Naturally Shampoo Bar आपके झड़ते बालों को रोकने में मदद करता है। बालों को मजबूत बनाकर स्प्लिट एंड्स को भी ठीक करता है। इसके रेग्युलर इस्तेमाल से आपके खूबसूरत बाउंसी बन जाते हैं।
Satliva एक 100 % ऑर्गनिक शैम्पू बार है जो ऑर्गन ऑइल और हैम्प सीड्स के गुणों से भरपूर हैं। एक फ्रैंडली पैकिंग वाला यह शैम्पू बार आपके फ्रिज़ी हेयर्स को ट्रीट करने का अच्छा साधन है जो आपके बालों की डेंड्रफ की समस्या को भी कम करता है।
सेंसिटिव स्किन टाइप लोगों के लिए The Yellow Bird Peppermint Shampoo Bar एक बैस्ट उपाय है. बिना किसी केमिकल के बने इस शैम्पू बार में सनफ्लॉवर, ऑर्गन, ऑलिव, जोजोबा, पिपरमिंट और आर्गेनिक ऑइल्स के मिश्रण से भरपूर है। जो डेंड्रफ को दूर करने के अलावाआपके हेल्थी भी बनाता है। इसे यहाँ से खरीदें।
इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips: झड़ते बालों के लिए अमृत हैं ये 6 चीजें, इन्हें 1 बार आजमाकर तो देखो
यह शहद और ब्राउन शुगर युक्त शैम्पू बार है जो आपके बालों को बिना कोई नुक्सान पहुंचाए बालों की जड़ों को नॉरिश करता है। साथ ही यह आपके बालों को सुन्दर मुलायम और हेल्थी बनाता है। इसे यहाँ से खरीदें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।