Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Nude Bridal Makeup: कियारा आडवाणी की तरह दुल्हन लुक पाना चाहती हैं तो अपनाएं ये टिप्‍स

    ब्राइडल मेकअप के लिए अगर आप भी करना चाहती हैं न्यूड मेकअप का चुनाव, तो पहले एक्‍सपर्ट से जान लीजिए इसके लिए आपको किन टिप्‍स का ध्‍यान रखना चाहिए। 
    author-profile
    Updated at - 2023-02-13,17:54 IST
    Next
    Article
    nude makeup actress tips

    ब्राइडल मेकअप की जब बात आती है तो जहन में जो तस्वीर उभरती है उसमें हैवी और डार्क मेकअप ही नजर आता है। मगर आजकल की दुल्‍हनें कम मेकअप और नेचुरल लुक को ज्यादा पसंद करती हैं। 

    कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और अथिया शेट्टी की शादी शादी में उन्हें न्यूड ब्राइडल मेकअप लुक में देखा गया। कई लोगों ने तो यह तक कह दिया कि दोनों ने शादी में मेकअप ही नहीं किया था। मगर मेकअप का अंदाज कोई भी क्यों न हो, हर तरह के मेकअप में प्रोडक्‍ट्स का इस्तेमाल तो होता ही है। 

    न्यूड मेकअप आजकल का लेटेस्‍ट ट्रेंड है और इस ट्रेंड को हमारे सेलिब्रिटीज बहु खूबसूरती के साथ फॉलो कर रहे हैं। अगर आप भी अपनी शादी में न्‍यूड मेकअप करना चाहती हैं, तो हमारी इस बार की एफबी लाइव सीरीज ' वेडिंग स्पेशल' में हमने एक्सपर्ट डॉक्टर भारती तनेजा से इस विषय पर बात की है। आप भी उनके टिप्‍स एंड ट्रिक्‍स को अपना सकती हैं।  

    इसे जरूर पढ़ें- बड़ी आंखों पर मेकअप करते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो

    kiara advani nude bridal look tips and tricks by bharti taneja

    क्या होता है न्यूड मेकअप? 

    न्‍यूड मेकअप का मतलब कॉस्मेटिक का इस्तेमाल न करना नहीं है बल्कि न्यूड मेकअप लुक के लिए न्‍यूट्रल रंगों का इस्तेमाल किया जाता है। यह मेकअप हर तरह की स्किन टोन और स्किन टाइप पर किया जा सकता है, मगर हर स्किन टोन के हिसाब से मेकअप कलर पैलेट चेंज हो जाता है। 

     

    न्यूड मेकअप के लिए तरह के कलर पैलेट का इस्तेमाल करना चाहिए? 

    • न्यूड मेकअप के लिए आपको अपनी त्‍वचा के रंग से मिलता-जुलता कंसीलर और फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके डार्क सर्कल और दाग-धब्बे आदि सभी छुप जाएंगे। 
    • चेहरे पर अगर कोई ऐसा दाग है, जो कंसीलर या फिर फाउंडेशन से न छुपे तो आपको कलर करेक्टर का इस्तेमाल करना चाहिए। 
    • न्‍यूड मेकअप में लिपस्टिक और आईशैडो के कलर्स का इस्तेमाल भी आपको वैसा ही करना चाहिए, जो आपकी स्किन टोन से मैच करता हुआ हो। 
    • इसके अलावा आप जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रही हैं, उसे ब्‍यूटी ब्‍लेंडर की मदद से अच्छी तरह से ब्‍लेंड जरूर करें। 
    • आप लाइट ब्राउन, बेज और पीच कलर्स का चुनाव न्यूड मेकअप के लिए कर सकती हैं। 
    • इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको हर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद उसे स्किन में एब्जॉर्ब होने के लिए कुछ वक्त देना है। ऐसा करने पर ही आपका मेकअप अच्‍छा नजर आएगा। 
     
    kiara advani nude bridal look

    न्यूड मेकअप डे या नाइट किस तरह की वेडिंग के लिए है बेस्ट? 

    डे वेडिंग हो या फिर नाइट वेडिंग आप न्‍यूड ब्राइडल मेकअप कभी भी कर सकती हैं। हां नाइट वेडिंग में फीचर्स ज्‍यादा शार्प नजर आएं इसके लिए आप आपकी आंखों को बोल्‍ड लुक दे सकती हैं या फिर ग्लिटर मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

    Recommended Video

    बेस्ट न्यूड मेकअप के लिए क्‍या करें? 

    भारती जी बताती हैं, 'अब मेकअप एल्‍युमिनेटर आने लगा है। यह कई तरह का होता है और आप अपनी स्किन के मुताबिक इसे खरीद सकती हैं और मेकअप से पहले इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी त्‍वचा में एक गजब की शाइन आ जाएगी।'

    आपको बता दें कि एल्‍युमिनेटर क्रीम बेस्‍ड होता है और इसे चेहरे पर लगाने से त्‍वचा में शाइन आती है और न्यूड मेकअप और भी ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।  

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi