herzindagi
Is it a bad idea to wax facial hair

क्या चेहरे के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग करना सही है? जानें क्या कहते हैं डर्मेटोलॉजिस्ट

चेहरे पर दर्द कम हो और बाल जल्दी निकल जाएं, इसलिए महिलाएं वैक्सिंग का विकल्प चुन लेती हैं। वैक्सिंग चेहरे पर करना कितना सेफ है, आपको पता है? आइए डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें कि चेहरे से बाल कैसे हटाने चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-11, 19:23 IST

आईब्रो बनवाने के लिए अक्सर महिलाएं थ्रेडिंग करवाती हैं, लेकिन बाल खिंचने से जिन्हें डर लगता है वे अक्सर वैक्सिंग को चुनती हैं। वैक्सिंग में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है और थ्रेडिंग के मुकाबले दर्द भी कम होता है। वैक्सिन हाथ, पैर, अंडर आर्म्स आदि जगहों से बाल निकालने का एक अच्छा तरीका है, लेकिन क्या आपको चेहरे के बाल निकालने के लिए भी वैक्सिंग करवानी चाहिए। 

चेहरे का वैक्स गर्म या ठंडे वैक्स के साथ काम करता है जो बालों वाले एरिया पर बालों को खींचता है और इस तरह से आप जब स्ट्राइप्स खींचते हैं, तो बाल बाल भी खिंच जाते हैं। हालांकि, इससे चेहरे पर रेडनेस होने लगती है और कई बार छोटे-छोटे बंप्स भी नजर आने लगते हैं। 

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया है कि चेहरे पर वैक्सिंग करने से क्या प्रभाव पड़ते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि फेशियल हेयर हटाने का सबसे सही तरीका क्या है। आइए इस आर्टिकल में हम एक्सपर्ट की राय जानें।

क्या चेहरे के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग करनी चाहिए?

how to remove facial hair

डॉ. आंचल के मुताबिक, "चेहरे पर वैक्सिंग नहीं करनी चाहिए। चेहरे पर वैक्सिंग के बाद हल्की लालिमा और जलन हो सकती है। इसके अलावा, आपको बंप्स भी दिख सकते हैं। ये चेहरे पर उन जगहों पर दिखाई देते हैं, जहां से बाल और जड़ें हटाई जाती हैं। वैसे तो यह बंप्स कुछ दिनों में अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन आप चेहरे को आराम पहुंचाने के लिए क्रीम लगा सकती हैं।"

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal Panth I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

इतना ही नहीं, कई बार वैक्स लगाने से एलर्जिक रिएक्शन भी हो सकते हैं। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तब आपको वैक्सिंग का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर आप पहली बार वैक्सिंग करवा रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट करके जरूर देखें।

इसे भी पढ़ें: Facial Hair Removal:चेहरे से हटाना चाहती हैं अनचाहे बाल तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय

यह विडियो भी देखें

क्या है चेहरे से बाल निकालना का अच्छा तरीका-

डॉ. पंथ आगे बताती हैं कि शेविंग करना त्वचा के लिए अच्छा होता है। यह न सिर्फ बालों को हटाता है, बल्कि डेड स्किन सेल्क को भी दूर करता है। इससे किसी तरह का तरह भी नहीं होता है और आपको बंप्स, रेडनेस और इनग्रोन हेयर जैसी कोई समस्या नहीं होती है। शेविंग से चेहरे का अतिरिक्त तेल और गंदगी निकल जाती है और बंद रोमछिद्र खुल जाते हैं जिसकी वजह से आपकी त्वचा साफ और मुलायम लगती है।

इसके अलावा, लेजर हेयर ट्रीटमेंट भी एक अच्छा विकल्प है। डॉ. पंथ बताती हैं कि यदि आपको महीने में दो बार से अधिक बालों को हटाने की जरूरत पड़ती है, तो लेजर हेयर रिडक्शन सबसे अच्छा विकल्प है। आमतौर पर आपको मंथली इंटरवल्स पर 6-8 सेशन की आवश्यकता हो सकती है। इसके बाद बालों की ग्रोथ के आधार पर मेंटेनेंस सेशन एक या दो बार होते हैं।

चेहरे पर हेयर रिमूवल क्रीम लगाने से ऐसा होता है असर

बाल हटाने वाली क्रीम, जिन्हें डिपिलिटरीज भी कहा जाता है, हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं होती हैं। खासकर, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसमें ऐसे रसायन होते हैं जो बालों के रोम को इतना कमजोर कर देते हैं कि इसे आसानी से हटाया जा सकता है। इसे अप्लाई करना आसान होता है और घर पर ही मिनटों मे इसकी मदद से स्मूथ स्किन पा सकते हैं, लेकिन हेयर रिमूवल क्रीम में मौजूद केमिकल्स त्वचा में रैशेज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इसके कारण आपके इनग्रोन हेयर होते हैं और यदि आप इसका उपयोग कर रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट करके जरूर देखें।

इसे भी पढ़ें: Facial Hair Removal At Home: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेंगे ये फेस पैक

हल्के बालों पर कर सकते हैं ब्लीचिंग

डॉ. पंथ यह भी बताती हैं कि अगर आपके चेहरे के बाल हल्के हैं, तो आप ब्लींचिंग का विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए जरूरी सावधानियां भी आपको बरतनी चाहिए-

  • यदि आपकी स्किन ड्राई है और आपको रेडनेस हो रही है, तो ब्लीच न करें
  • ब्लीच लगाने से पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइज की एक पतली परत लगाएं। 20 मिनट रुकें और फिर ब्लीच लगाएं
  • ब्लीच को बस 10 मिनट के लिए चेहरे पर छोड़ें। इससे ज्यादा देर न करें
  • चेहरे को ठंडे पानी से धोएं और एलोवेरा जेल या कोल्ड मॉइश्चराइजर अपने चेहरे पर लगाएं
  • ब्लीचिंग के दिन रेटिनोल, सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड या विटामिन-सी जैसे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स लगाने से बचें
  • ब्लीच करने के बाद 4 दिनों तक त्वचा को एक्सफोलिएट न करें।

 

अगर आप भी चेहरे पर वैक्सिंग करती हैं, तो ऐसा न करें। अपने चेहरे का ख्याल रखें और कोई भी नई चीज लगाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।