काले घने मतवाले बाल, काले-काले निराले बाल किसे पसंद नहीं। अपनी रेशमी जुल्फों को लहराना भी शायद आपको पसंद होगा। पर बाल काले और घने हमेशा तो नहीं रहते। एक उम्र के बाद उन्हें रंगना बहुत जरूरी हो जाता है। वैसे आजकल ब्लैक एंड व्हाइट लुक भी कई लोगों को पसंद आता है, लेकिन फिर भी अगर आप बालों को रंगना चाहें तो सही हेयर कलर चुनना भी बहुत जरूरी है। यकीनन सही हेयर कलर चुनना भी आसान नहीं है और कई लोग तो बाकायदा इसके लिए एक्सपर्ट्स से रिव्यू लेते हैं।
अगर हेयर कलर करना है और वो ट्रेंडी दिखने के लिए करना हो या फिर सफेद बालों को काला दिखाने के लिए लोग अधिकतर अमोनिया फ्री (ammonia free) हेयर कलर चुनने की कोशिश करते हैं। आम धारणा है कि अमोनिया फ्री हेयर कलर बालों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। यकीनन अमोनिया जैसा केमिकल अगर आपके स्कैल्प में आ रहा है तो इसका ये मतलब हो सकता है कि उसकी वजह से आपके बाल झड़ रहे हों, लेकिन क्या वाकई अमोनिया फ्री हेयर कलर ही सही होता है?
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ी डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट डॉक्टर किरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी बातें शेयर की हैं। उन्होंने ब्यूटी मिथकों को खत्म करने को लेकर एक सीरीज चलाई है जिसकी एक कड़ी में उन्होंने ये बताया है कि अमोनिया फ्री हेयर कलर वाकई फायदेमंद है या नहीं?
इसे जरूर पढ़ें- घर पर सिर्फ 10 मिनट में तैयार करें हेयर कलर, बालों को मिलेगा नेचुरल लुक
अधिकतर सस्ते ब्रांड्स में अमोनिया का इस्तेमाल होता है जो स्कैल्प के जरिए हेयर फॉलिकल्स तक जाता है और ये आपकी बालों की जड़ों में कलर को बैठानी की कोशिश करता है। इसके कारण हेयर फॉलिकल्स कमजोर हो जाते हैं और बाल गिरने लगते हैं।
बालों को लेकर बहुत ज्यादा केयर करने वाले लोग भी ये मानते हैं कि अमोनिया फ्री हेयर कलर ही आपके लिए फायदेमंद होगा। पर क्या वाकई ऐसा हो सकता है कि ये एक मार्केटिंग स्टंट हो? डॉक्टर किरण का कहना है कि ये एक स्कैम की तरह ही है। मार्केटिंग के लिए इसे फैलाया गया है और असलियत तो ये है कि आप कोई भी कलर लें उसमें किसी ना किसी तरह का केमिकल जरूर होगा जो ये काम कर रहा हो।
View this post on Instagram
वो केमिकल आपके बालों के रंग को परमानेंटली या फिर सेमी-परमानेंटली चेंज कर सकता है। ये फिर भी डैमेज जरूर करेगा आपके बालों को। अमोनिया से होने वाला डैमेज भी उतना ही खतरनाक होगा जितना इन नॉर्मल हेयर कलर से होने वाला डैमेज है।
इसे जरूर पढ़ें- बालों को कलर करने के लिए इन नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल
आपके बालों को अगर आप डाई करना चाहती हैं तो नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करें। मेहंदी और इंडिगो पाउडर अमोनिया वाले रंगों की तुलना में कुछ कम नुकसान पहुंचाएंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये भी बिल्कुल सुरक्षित हैं।
कुल मिलाकर अगर आप बालों को रंगने के लिए कोई तरीका अपना रही हैं तो यकीनन आप अपने बालों को कमजोर कर ही रही हैं।
क्या आप भी बालों में रंग लगाती हैं? आपका बालों के रंग को लेकर क्या एक्सपीरियंस है ये हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।