मेकअप से पहले चेहरे पर कैसे करें आइस क्यूब का इस्तेमाल

आपका चेहरा हो रहा है रूखा और बेजान या ऑयली स्किन से आप हो गई हैं परेशान तो मैडम अपने फ्रिज से आइस क्यूब निकालकर चेहरे पर ऐसे लगाएं

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-06-11, 19:35 IST
ice cube beauty skin benefits article

लड़किया अपनी स्किन को लेकर अकसर परेशान रहती हैं। गर्मियों में तो लड़कियों की त्वचा और भी रुखी और बेजान हो जाती है। अगर आपकी स्किन ऑयली भी हो तब भी आपकी परेशानी कम नहीं होती। ऐसे में आप अपनी स्किन को कैसे हेल्दी बना सकती हैं और ऐसे कौन से ब्यूटी टिप्स हैं जिन्हे अपनाकर आप गर्मियों में मेकअप करने के बाद पसीने से तर नहीं होंगी बल्कि आपका चेहरा ग्लो करेगा तो आपकी इन सारी समस्या का सिर्फ एक ही समाधान है और वो हा आइस क्यूब

एक आइस क्यूब आपके चेहरे की त्वचा की तमाम परेशानियों को दूर कर सकती है। अगर आपको अब तक आइस क्यूब के इन ब्यूटी बेनेफिट्स के बारे में नहीं पता था तो अब आप जान लें।

मेकअप और आइस क्यूब

ice cube makeup

मेकअप करने से पहले अगर आप अपने चेहरे पर अच्छे से आइस क्यूब की मसाज कर लेंगी तो आपको मेकअप कभी खराब नहीं होगा। आइस क्यूब लगाने से आपके चेहरे के छिद्र सिकुड़ जाएंगे जिससे पसीना नहीं आएगा। त्वचा फ्रेश हो जाएगी जिस वजह से जब आप मेकअप करेंगी तो ग्लोइंग नज़र आएंगी। आपके मेकअप में दरार नहीं आएगी और वो काफी देर तक टिकेगा।

आईब्रो और आइस क्यूब

eyebrow ice cube

आप अगर आईब्रो बनवाने जा रही हैं या बनवाने के लिए सैलून में बैठी हैं तो आप उससे पहने अपने फेस खासकर अपनी आईब्रो पर आइस क्यूब से मसाज कर लें इससे आपको आईब्रो बनवाते समय दर्द भी नहीं होगा और आपकी आईब्रो की शेप भी अच्छी आएगी।

हेल्दी ग्लो और आइस क्यूब

healthy glow ice cube

अगर आपकी त्वचा धूप में बेजान हो गई है और आप थकी हुई लग रही हैं तो आप अपने चेहरे पर आइस क्यूब से मसाज करके चेहरे पर इन्सटेंट ग्लो ला सकती हैं। इससे आपके चेहरे की लकीरें नज़र नहीं आएंगी और ब्लड सर्कुलेशन बढ़िया हो जाएगा जिस वजह से आप फ्रेश दिखेंगी और आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा।

दार्क सर्कल और आइस क्यूब

eye dark circle ice cube

अगर आपकी आंखें सूजी हुई हैं और आंखों के चारों ओर काला घेरा बढ़ता जा रहा है तो आप अपनी आंखों पर आइस क्यूब से मसाज करें। इससे आपकी आंखों को काफी आराम होगा। आंखों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा जिससे काले घेरे कम होगें।

पिंपल और आइस क्यूब

pimple ice cube

अगर आपके चेहरे पर पिंपल हो गए हैं और मुहांसों से आपके चेहरे पर लाल निशान पड़ गए हैं और चेहरा सूजा हुआ नज़र आने लगा है तो आप अपने चेहरे पर दिन में दो बार आइस क्यूब से मसाज करें ऐसा करने से आपका काफी आराम महसूस होगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP