herzindagi
how to use orange to get korean like glass skin in hindi

कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए संतरे का करें इस्तेमाल, जानें तरीका

कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे, लेकिन उन प्रोडक्ट्स को बनाते समय न जाने कितने ही केमिकल से भरी चीजों का इस्तेमाल किया गया होता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-01, 13:39 IST

 त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम न जाने कितने ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आजकल कोरियन ग्लास स्किन को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कि कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए आपको मार्केट में कई प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे, लेकिन उन प्रोडक्ट्स को बनाते समय न जाने कितने ही केमिकल से भरी चीजों का इस्तेमाल किया गया होता है जो आपकी त्वचा का निखार छीन सकता है।

बता दें कि चेहरे को चमकदार बनाने के लिए संतरा काफी लाभदायक होता है और इसके स्किन को भी काफी फायदे होते हैं। तो आइये जानते हैं संतरे का किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आप पा सकें कोरियन जैसी ग्लास स्किन।

आवश्यक सामग्री

orange for korean glass skin

  • संतरा
  • एलोवेरा 
  • ग्लिसरीन 

इसे भी पढ़ें :   K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क

ग्लिसरीन के फायदे 

  • ग्लिसरीन में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज त्वचा को बूस्ट करने में बेहद मददगार साबित होता है।
  • साथ ही ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

एलोवेरा के फायदे 

aloevera for korean skin

  • एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को पोषण देने में मदद करते हैं। 
  • त्वचा के रूखेपन को कम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • स्किन को डीप क्लीन करने के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है।

संतरे के फायदे

  • संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी मौजूद होता है जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।
  • संतरा त्वचा को मुलायम रखने के काम आता है।

इसे भी पढ़ें :  कोरियन मेकअप लुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

कैसे करें इस्तेमाल?

korean face pack

  • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले पतीले में करीब 1 संतरे के छिल्के को निकाल कर 5 मिनट तक उबाल कर ठंडा कर लें।
  • इसके बाद आप इसमें एलोवेरा के पत्ते से जेल को निकाल लें।
  • अब इसमें करीब आधा चम्मच ग्लिसरीन को मिलाएं।
  • इन तीनों को बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इस फेस पैक को ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें।
  • ध्यान रहें कि आप इस फेस पैक को आंखों से दूर रखें।
  • इसके बाद साफ पानी की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती हैं।
  • लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करने लग जाएगा।

 

अगर आपको कोरियन जैसी गिलास स्किन पाने के लिए घरेलू चीजों से बना फेस पैक पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।