herzindagi
how to treat hair problems with aloe vera in hindi

बालों की इन परेशानियों को दूर कर सकता है एलोवेरा जेल

लंबे और हेल्दी बाल किसे नहीं पसंद? लेकिन अक्सर खराब खानपान से लेकर गलत हेयर केयर तक बाल डैमेज हो जाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-10, 16:13 IST

बालों की केयर करने के लिए नेचुरल चीजें बेहद फायदेमंद होती हैं, जैसे एलोवेरा जेल से लेकर शहद तक। ये चीजें बालों को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। बालों में एलोवेरा जेल लगाया जाता है। यह बालों को हेल्दी रखने का काम करता है। क्या आप जानती हैं कि इसके उपयोग से बालों से संबंधित समस्याएं कम हो जाती हैं? आज इस आर्टिकल में हम आपको बालों से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताएंगे, जिनसे छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

डैंड्रफ की समस्या 

how to treat dandruff with aloe vera gelरूसी, बालों से संबंधित बेहद गंभीर समस्या है। डैंड्रफ की समस्या के कारण न केवल खुजली होने लगती है बल्कि रूसी की वजह से बाल देखने में अच्छे नहीं लगते हैं। डैंड्रफ के लिए आपको बाजार में मिलने वाले शैंपू के बजाय बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। 

क्या करें?

  • 1 चम्मच कैस्टर ऑयल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे करें इस्तेमाल?

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच कैस्टर ऑयल डालें। 
  • अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • इस जेल को स्कैल्प पर लगाएं। 
  • कुछ देर स्कैल्प पर मसाज करें। 
  • करीब आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें। 
  • हफ्ते में दो बार इस तरह से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करेंगी, तो डैंड्रफ की समस्या कम हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: फ्रिजी बालों की समस्या को कम कर सकता है एलोवेरा जेल, जानें क्‍या हैं उपाय

बालों की ग्रोथ के लिए

गलत हेयर केयर और बालों में हीट स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल के कारण बालों की ग्रोथ रूक जाती है। यही नहीं, बाल न बढ़ने के पीछे कई अन्य कारण भी होते हैं, जैसे दवाई का साइड इफेक्ट्स और कोई बीमारी आदि। 

क्या चाहिए?

  •  1 चम्मच एलोवेरा जेल
  •  1 चम्मच ऑलिव ऑयल 
  •  1 अंडे का सफेद भाग

क्या करें?

  • एक बाउल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। 
  • अब इसमें 1 अंडे का सफेद भाग मिला लें। 
  • सभी चीजों को मिक्स करें। 
  • अब एक ब्रश की मदद से बालों में इस पेस्ट को लगाएं। 
  • जब यह सूख जाए, तब बालों को अच्छे से वॉश कर लें। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ के लिए इस तरह इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल

बाल नहीं होंगे फ्रिजी

frizzy hair care ()गर्म पानी से हेयर वॉश करने के कारण बाल फ्रिजी हो जाते हैं। यही नहीं, मौसम की वजह से भी बाल उड़े-उड़े रहते हैं। फ्रिजी बालों के लिए बाजार में तरह-तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन ये चीजें बालों को नुकसान पहुंचाती हैं। अगर आपके बाल फ्रिजी रहते हैं, तो आपको कंडीशनर की जगह एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती हैं। एलोवेरा जेल बालों की फ्रिजीनेस को कम करने में मदद करता है। 

क्या चाहिए?

  • एलोवेरा जेल 

क्या करें?

  • एक पौधे से एलोवेरा जेल निकाल लें। 
  • अब इसे मिक्सी में पीस लें। 
  • इस जेल को डायरेक्ट बालों में लगाएं। 
  • रोजाना बालों में एलोवेरा जेल लगाने से बालों की फ्रिजीनेस कम हो जाएगी। 

ये समस्याएं भी हो सकती हैं दूर

  • झड़ते बालों के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • स्कैल्प में होने वाली खुजली को कम करने के लिए भी एलोवेरा जेल फायदेमंद है। 
  • डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए भी यह जेल काम आता है। 
  • एलोवेरा जेल के उपयोग से बाल सॉफ्ट हो सकते हैं। साथ ही, दो मुंहे बालों की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।