आजमाएं ये 10 घरेलू नुस्‍खे और करें दो मुंहे बालों को बाई बाई

काले घने व सुंदर बाल आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन अगर वही बाल दो मुंहे होने लगे तो ये एक समस्‍या बन जाती है

effactive home remedies hair split ends main

काले घने व सुंदर बाल आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन जिन बालों का आपके लुक पर इतना असर पडता है वही अगर दो मुंहे या डैमेज होने लगे तो ये एक समस्‍या बन जाती है, जोकि तमाम महिलाओं की आम समस्या है। बालों के अंतिम छोर में जब दो या उससे अधिक सिरे निकल जाते हैं, जिन्‍हें ट्रायकोपिलोसिस (trichoptilosi) के रूप में भी जाना जाता है। ऐसी स्थिति में बाल बहुत ही कमजोर और बेकार हो जाते हैं। जिससे बाल बीच से टूटने लगते हैं। बालों के दो मुंहे होने से बाल बेजान और खुरदुरे हो जाते हैं और इसकी वजह से बाल बढते भी न‍हीं हैं। बहुत ज्‍यादा गर्मी जैसे हेयर स्‍ट्रेटनर को रेगुलर इस्‍तेमाल में लाना भी दो मुंहे बालों का एक कारण हो सकता है, ऐसे में अकसर लोग बाल काटने का सुझाव देते हैं। लेकिन सबसे अच्‍छा इलाज इन्‍हें ना होने देना ही है। दरअसल बालों के दो मुंहे होने के कई कारण होते हैं-

दो मुंहे बाल होने के कारण

आमतौर पर जब बाल लंबे होते जाते हैं तो तेल बालों के छोर तक नहीं पहुंच पाते जिस कारण बाल रूखे और दो मुंहे होने लगते हैं। दो मुंहे बालों के कई कारण होते हैं-

  • बालों को बगैर कवर किए अधिक देर तक धूप में रहना।
  • बालों में समय समय पर तेल न लगाना भी रूखे और दो मुंहे बालों का कारण है।
  • गीले बालों को सुखाने के लिए टॉवल से रगड़ने पर भी दो मुंहे बालों की समस्या होती है।
  • वातावरण का ज्‍यादा गर्म, ठंडा या नम होना भी बालों को दो मुंहा करता है।
  • लगातार हेयर स्ट्रेट या हेयर कलर करवाने से भी स्प्लिटइंड की समस्या होती है।
  • एल्कोहल युक्त हेयर प्रोडक्ट के प्रयोग से भी बाल दो मुंहे हो जाते हैं।
  • खान पान की गलत आदतों की वजह से और पोषण की कमी से बाल दो मुंहे होते हैं।
यदि आप बालों के दो मुंहे होने की समस्या से मिजात पाना चाहते हैं तो घरेलू प्राकृतिक नुस्‍कों की मदद ले सकते हैं।

पपाया पैक

effactive home remedies hair split ends inside

पपीता के प्रयोग से बाल स्वस्थ और सुंदर बने रहते हैं और पपीता दो मुंहे बालों को भी ठीक बनाता है। इसको इस्‍तेमाल करने के लिए आपको पपाया हेयर पैक बनाना होगा जिसके लिये बालों कि लंबाई के हिसाब से पपीता काटें और पीस लें फिर उसमें आधा कप दही मिला लें। इसको पूरे बालों में लगाएं और फिर आधे घंटे बाद बालों को धो लें। पपीता में फोलिक एसिड की अच्‍छी मात्रा होती है। फोलिक एसिड आपके बालों और स्‍कैल्‍प में रक्‍त परिसंचरण को बढ़ावा देने में मदद करता है।

बनाना-योगर्ट एंड एग हेयर मास्क

केला दो-मुंहे बालों को ठीक करने के अलावा बालों को डैमेज होने से बचाता है और बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है। बालों को स्वस्थ रखने के लिए रुसी को खत्म करना जरुरी होता है। स्कैल्प रुखी होने के कारण रुसी हो सकती है। दो-मुंहे बालों और रुसी साफ करने के लिए आप आप बनाना-योगर्ट एंड एग हेयर मास्क का उपयोग कर सकती हैं।

एक पका हुआ केला, दो चम्मच दही, गुलाब जल नींबू का रस इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्‍ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बनाना-एग हेयर मास्क के लिए अंडे को तोड़कर एक बाउल में अच्छे से फेंट लें। पके हुए केले को मैश कर लें और दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण में नारियल का तेल और शहद मिलाएं और फिर अपने बालों के सिरे और जड़ों पर इस मास्क को लगाएं। अब बालों को शावर कैप से कवर कर लें। एक घंटे के बाद बालों को शैंपू कर लें।

दूध और क्रीम

effactive home remedies hair split ends inside

दूध और क्रीम का पेस्ट बनाने के लिए आधा कप दूध लें और उसमें 1 चम्‍मच क्रीम मिलाएं। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाएं। 15 मिनट के बाद बालों को शैंपू कर लें।

इसे जरूर पढें-खूब चढ़ेगा बालों पर मेहंदी का रंग जब आप उसमें मिलाएंगी ये '5 चीजें'

दही

दही बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है। बोलों की समस्या को दूर करने के लिए घर की जमी दही की मलाई से बालों की मसाज करें और 15 से 20 मिनट बाद बालों को धो लें। या फिर आधा चम्‍मच दही में एक चम्‍मच शहद मिला कर दो मुंहे बालों पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद सिर को पानी से धो लें।

अंडा

दो मुंहे बालों के उपचार के लिए अंडे के मास्‍क का उपयोग कर सकते हैं। दो अंडों की जर्दी में 1 चम्‍मच बादाम तेल मिलायें और अच्छे से इन्हें मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके अलावा आप अंडें की जर्दी और उसमें 3 चम्‍मच जैतून तेल में मिलाएं। इस मिश्रण में 1 बड़ा चम्‍मच शहद भी डालें। आप अपने बालों में धीरे-धीरे इस हेयर मास्‍क को लगाएं। अब इस पेस्ट से सिर पर हल्के-हल्के मसाज कीजिये और 1 घंटे के लिये छोड़ दीजिये, फिर बालों को शैंपू कर लें। इसके नियमित उपयोग से बाल न सिर्फ बेहतर होंगे बल्कि दो मुंहे बालों की समस्या से भी राहत मिलेगी।

नारियल तेल

effactive home remedies hair split ends inside

नारियल का तेल दो मुंहे बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। हेयर ट्रीटमेंट के लिए प्राचीन समय से ही नारियल तेल का उपयोग किया जा रहा है। इसके लिए आपको केवल नारियल तेल की कुछ मात्रा की आवश्‍यकता होती है। इसलिए नहाने से पहले हल्का गर्म नारियल तेल लें और उससे बालों की अच्छी तरह अपने बालों की जड़ों पर लगाएं और मसाज करें। तेल लगाने के बाद आप शॉवर कैप पहन लें और रात भर के लिए अपने बालों को ढ़क लें। अगली सुबह अपने बालों को शैम्‍पू से बालों धो लें, यदि आपको इतना वक्‍त नहीं मिल पाता तो आप 20 से 30 मिनट बाद बालों पर शैंपू करें।। आप अपने बालों को सुखाने के लिए तौलिए का उपयोग करें, क्योंकि हेयरड्रायर का रेगुलर इस्‍तेमाल हानिकारक हो सकता है।

शहद

जुखाम खांसी हो या हो कम करना मोटापा शहद दोनों में ही लाभदायक है। कई गुणों से भरपूर शहद त्वचा के साथ बालों के लिए ही लाभदायक होता है। शहद बालों के लिए पोषण का कार्य करता है। आधी कप दही में एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट लगा कर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर बालों को धो लें।इससे बालों का रूखापन दूर होगा।

मेथी

मेथी, अच्‍छे हेयर मास्‍क के रूप में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। मेथी बीज के पाउडर दो मुंहे बालों का इलाज करने में फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा मेथी बालों को भी बढ़ाने में मदद करता है। नियमित रूप से मेथी के हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल दो मुंहे बालों को दूर करने के साथ ही यह बालों को झड़ने से भी रोकता है।

2 चम्‍मच मेथी पाउडर और 2 चम्‍मच दही चाहिए। आप इन दोनों को आपस में अच्‍छी तरह से मिलाएं। आप इस मिश्रण को अपने बालों में जड़ों से ऊपर की तरफ लगाएं और इसे किसी कपड़े या शॉवर कैप से ढक लें। लगभग 30 से 40 मिनिट के बाद आप अपने बालों को गर्म पानी से धो लें। यह आपके दो मुंहे बालों का इलाज करने में सहायक होता है।

बीयर

effactive home remedies hair split ends inside

बीयर आपके बालों के रोम में प्रोटीन और शुगर की आपूर्ति करता है जिससे दो मुहे बाल कम होते हैं। यह कंडीशनर के रूप में भी काम करता है और आपके बाल मुलायम और चमकदार दिखते हैं। बीयर से अपने बालों की मसाज करें, ठीक जैसे कि तेल से बालों की मसाज की जाती है। बीयर से मसाज के दो घंटो के बाद सिर को धो लें नहीं तो बीयर की गंध बालों में समा जाएगी। ऐसा आप हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं।

विटामिन E

आप किसी भी अच्छे मेडिकल शॉप से विटामिन E के कैप्सूल ले लें और उसमें सूई से छेद करके सारा ज़ेल निकाल लें और उसे रात को सोने से पहले बालों में लगाकर सोएं। फिर सुबह उठकर बालों को धो लें। ऐसा एक महीने तक अल्टरनेटिव्स डेज़ में करें। इससे बालों को पोषक-तत्व प्राप्त होंगे। ये बालों को एंटीऑक्सीडेंट प्रदान कर उन्हें शाइन करने में मदद करते हैं।

एलोवेरा जेल

effactive home remedies hair split ends inside

आप दो मुंहे बालों का इलाज एलोवेरा जेल से कर सकते हैं। आप बाजार से एलोवेरा जेल ले सकते हैं या फिर घर पर भी एलोवेरा पोधे का जेल ले सकते हैं। एलोवेरा जेल को अपने बालों में लगाएं और आधे घंटे के बाद इसे धो लें। इसके अलावा आप एलोवेरा जेल में जैतून का तेल, अरंडी का तेल या नींबू के रस को मिलाकर भी इस्‍तेमाल कर दो मुंहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आप इसके जेल की जगह एलोवेरा जूस पीकर भी बालों को मजबूत कर सकते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP