herzindagi
Hair Dye Tips

घर पर हेयर डाई करते समय रखें इन बातों का ध्यान, चेहरे और गर्दन पर नहीं लगेंगे दाग-धब्बे

इस आर्टिकल में बताए गए आसान टिप्स को अपनाकर आप बिना किसी गड़बड़ी के घर पर प्रोफेशनल तरीके से हेयर डाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्किन पर दाग-धब्बे लगने की टेंशन लेने की भी जरूरत नहीं है।
Editorial
Updated:- 2025-02-22, 20:11 IST

अगर आप घर पर हेयर डाई करने की सोच रहे हैं, तो इसे सही तरीके से अप्लाई करना बेहद जरूरी है, ताकि बालों का रंग खूबसूरत दिखे और त्वचा पर दाग-धब्बे न पड़ें। कई बार हेयर डाई करते वक्त माथे, कान और गर्दन पर लग जाती है, जिसे हटाना मुश्किल हो जाता है। साथ ही, अगर डाई जल्दी फीकी पड़ जाती है, तो कुछ विशेष सावधानियां बरतनी भी जरूरी होती है। आइए जानते हैं कि हेयर डाई लगाने का सही तरीका क्या है, जिससे बालों का रंग लंबे समय तक बना रहे और त्वचा पर भी किसी तरह के दाग न लगे। 

हेयर डाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Hair Dye tips in hindi

सही हेयर डाई और शेड चुनें

  • हेयर डाई खरीदने से पहले अपने बालों की टाइप और जरूरत को ध्यान में रखें।
  • अगर सफेद बालों को छिपाना चाहते हैं, तो अमोनिया-फ्री और नेचुरल इंग्रीडिएंट्स वाली डाई का चुनाव करें।
  • ऐसा शेड चुनें, जो आपकी त्वचा और बालों के प्राकृतिक रंग से मेल खाए।

त्वचा को ऐसे करें प्रोटेक्ट

डाई लगाने से पहले हेयरलाइन, कान और गर्दन पर पेट्रोलियम जेली, नारियल तेल या कोई मोटा क्रीम लगा लें, ताकि रंग त्वचा पर चिपके नहीं। हाथों को सुरक्षित रखने के लिए ग्लव्स पहनें।

इसे भी पढ़ें- बालों को काला करने के लिए इन नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल

बालों को इस तरह से करें तैयार

  • डाई लगाने से पहले बालों को सूखा और साफ रखें।
  • अगर बाल गंदे या ऑयली हैं, तो पहले शैम्पू कर लें।
  • बालों को अच्छी तरह सुलझा लें, ताकि डाई समान रूप से लगे।

इसे भी पढ़ें- बालों को नेचुरली काला करने के लिए एक्सपर्ट के इस नुस्खे को करें ट्राई, जानें फायदे

डाई लगाने का सही तरीका क्या है?

यह विडियो भी देखें

Hair Dye hacks

  • पहले बालों को छोटे-छोटे सेक्शन्स में बांटें।
  • ब्रश की मदद से डाई लगाएं और जड़ों से सिरों तक समान रूप से फैलाएं।
  • डाई को निर्दिष्ट समय से ज्यादा न छोड़ें, वरना बाल रूखे और डैमेज हो सकते हैं।
  • इसके बाद, गुनगुने पानी से बाल धोएं और सल्फेट-फ्री शैम्पू व कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
  • बालों में नियमित ऑयलिंग करें, ताकि वे नरम और चमकदार बने रहें।
  • डाई के बाद हीट स्टाइलिंग से बचें, ताकि रंग ज्यादा समय तक टिका रहे।

इसे भी पढ़ें- Homemade Hair Dye: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर डाई, जानें कैसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।