हाथों की खूबसूरती में लंबे और सुंदर नाखून भी बहुत महत्व रखते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप जितना ध्यान अपने चेहरे का रखती हैं उतना ही ध्यान अपने नाखूनों का भी रखें। खासतौर पर अगर आपके नाखून पतले और कमजोर हैं, तो आपको उनकी एक्सट्रा केयर करने की जरूरत है।
बाजार में आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो खासतौर पर नाखूनों की केयर के लिए तैयार किए गए होते हैं,मगर आप कुछ कुदरती नुस्खों को अपना कर भी नाखूनों को मजबूत, खूबसूरत और लंबा बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- इन 5 आसान टिप्स से साफ करें नाखून, दिखेंगे बहुत सुंदर और शाइनी
विटामिन-सी
अगर आपके नाखून पतले और नरम हो कर टूट रहे हैं, तो समझ जाएं कि आपके शरीर में विटामिन-सी की कमी है। इसके लिए आपको विटामिन-सी युक्त आहार को तो अपनी डाइट में शामिल करना ही है, साथ ही आपको अपने नाखूनों की देखभाल में भी विटामिन-सी को शामिल करना है। इसके लिए आप नेल केयर रूटीन में विटामिन-सी ऑयल और ऑरेंज जूस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके नाखूनों में मजबूती के साथ-साथ चमक भी आ जाएगी।
ऐसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले घर में ही संतरे का जूस निकाल लें।
- फिर इस जूस में 5 मिनट के लिए नाखूनों को डिप करके रखें।
- ऐसा करने के बाद नाखूनों को साधारण पानी से वॉश कर लें और फिर टॉवल से पोछ लें।
- यदि आप नियमित ऐसा करती हैं तो आपको जल्द ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।

नारियल का तेल और नींबू का रस
अगर आपकी त्वचा में मॉइश्चर की कमी है तो भी आपके नाखूनों की हेल्थ अच्छी नहीं रह सकती है। आपके नाखून डल और खुरदरे नजर आएंगे। साथ ही उनकी ग्रोथ भी अच्छी नहीं होगी और वह बहुत जल्दी टूट जाते होंगे। ऐसे में विटामिन-सी के साथ आपके नाखूनों को मॉइश्चर की भी जरूरत होगी। इसके लिए आप नींबू के रस और नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं-
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
- 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
- नारियल के तेल में नींबू का रस मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण से नाखून और उनके क्यूटिकल्स की मालिश करें।
- बेस्ट होगा कि आप रात में सोने पहले अपने नाखूनों में यह मिश्रण लगाएं।
- फिर इस मिश्रण को लगाए हुए सो जाएं।
- सुबह आप देखेंगी कि आपके नाखून चमकदार नजर आ रहे हैं।
Recommended Video
एलोवेरा जेल और जैतून का तेल
जैतून के तेल में वह सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो नाखून को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक होते हैं। वहीं एलोवेरा जेल नाखूनों को चमकदार बनाता है। आप घर पर ही इन दोनों सामग्रियों को मिक्स करके पैक तैयार कर सकती हैं। चलिए हम आपको इसे बनाने की विधि बताते हैं-
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 10 ड्रॉप्स जैतून का तेल
विधि
- सबसे पहले एलोवेरा जेल में जैतून का तेल अच्छी तरह से मिक्स करें।
- फिर उस मिश्रण को नाखूनों पर लगाएं और हल्की मसाज करें।
- अब आप इस मिश्रण को कुछ देर के लिए नाखूनों पर लगा रहने दें।
- बाद में साधारण पानी से आप नाखूनों को वॉश कर सकती हैं।
- इस घरेलू नुस्खे को हफ्ते में 2-3 बार जरूर ट्राई करें।
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।