herzindagi
hair  removal  cream  for  face

बचे हुए साबुन से घर पर बनाएं हेयर रिमूवल सोप

अनचाहे बालों से इंस्‍टेंट छुटकारा पाने के लिए आप घर पर बने इस खास साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-04-05, 17:23 IST

साफ-सुथरी त्वचा के लिए केवल नहाना ही काफी नहीं है बल्कि शरीर में मौजूद अनचाहे बालों को हटाना भी बहुत जरूरी है। खासतौर से महिलाएं शरीर के कुछ हिस्सों के बाल रिमूव करने के लिए तरह-तरह के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स को इस्तेमाल करती हैं।

बाजार में आपको हेयर रिमूव करने वाली वैक्‍स वैरायटी में मिल जाएगी। वहीं कुछ महिलाएं हेयर रिमूवल मशीन और रेजर का भी इस्तेमाल करती हैं। मगर यदि आप किसी ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में हैं, जो आपको आसानी से बहुत ही कम पैसों में घर पर ही उपलब्‍ध हो जाए, तो इसके लिए आप घर पर ही हेयर रिमूवल सोप बना सकती हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप घर पर कैसे आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करके हेयर रिमूवल सोप तैयार कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर वैक्सिंग करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

hair  removal  soap  side  effects

सामग्री

  • 2 कटोरी जेल बेस्‍ड साबुन के टुकड़े
  • 2 छोटे चम्मच बेरियम सल्फेट पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच हल्‍दी पाउडर

विधि

  • सबसे पहले आपको जेल बेस्‍ड साबुन के छोटे-छोटे टुकड़ों को इकट्ठा करके रखना है। बेस्‍ट होगा कि आप 1 ही तरह के साबुन के टुकड़ों को इकट्ठा करके रखें।
  • इसके बाद आपको वैक्स हीटर में साबुन के सभी टुकड़ों को डाल कर उसे पिघला लेना है। इस बात का ध्यान रखें कि आपको कम हीट में साबुन को पिघलाना है न कि तेज हीट पर।
  • जब साबुन ठीक प्रकार से पिघल जाता है, तब आपको उसमें बेरियम सल्फेट पाउडर मिक्स करना है। इस बात का ध्यान रखें कि पिघले हुए साबुन में बेरियम सल्फेट पाउडर अच्‍छी मिक्स हो जाए और लंप्‍स न रह जाएं।
  • जब मिश्रण तैयार हो जाए तो आप इसे एक मोल्‍ड में भर लें और मिश्रण को अच्छी तरह से सूख जाने दें।
  • इसके बाद होममेड हेयर रिमूवल सोप इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: अंडरआर्म पर पिंपल्स करते हैं परेशान, तो जानिए इसके पीछे असली वजह

hair  removal  soap  ayurvedic  nature  care

कैसे करें होममेड हेयर रिमूवल सोप का इस्तेमाल

  • नहाने से पहले आप इस साबुन का इस्तेमाल उस स्‍थान पर कर सकती हैं जहां से आपको बाल हटाने हैं, आप इस साबुन की मदद से बाल हटा सकती हैं। आप इस साबुन की मदद से हाथ, पैर, पेट और पीठ आदि के बाल को रिमूव कर सकती हैं।
  • इस बात का ध्यान रखें कि इस साबुन को त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले आपको कोई भी चिकनी चीज, जैसे क्रीम, तेल आदि का इस्तेमाल नहीं करना है। यदि आप ऐसा करती हैं तो बाल अच्छी तरह से रिमूव नहीं होंगे।
  • आपको पहले त्वचा को पानी से गीला करना होगा और फिर साबुन को त्वचा पर घिसना होगा। ऐसा करते वक्त आप देखेंगे कि त्वचा के बाल धीरे-धीरे रिमूव होते जा रहे हैं।
  • इस प्रोसेस में हो सकता है कि आपको थोड़ा वक्त लग जाए। जब बाल रिमूव हो जाएं तो आपको पानी से त्वचा को साफ कर लेना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

यह सावधानियां बरतें-

  • आपकी त्वचा यदि सेंसिटिव है, तो आपको इस साबुन का इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर कर लेना चाहिए।
  • यदि आपकी त्वचा में घाव है, तो पहले उसे ठीक हो जाने दें और फिर आप इस साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • बालों को रिमूव करने के तुरंत बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करना न भूलें क्योंकि हो सकता है कि आपको त्वचा ड्राई लगे।
  • इस साबुन का इस्तेमाल करके बाथ स्क्रब से हाथों को रगड़ें नहीं।
  • इस साबुन का इस्तेमाल प्राइवेट पार्ट्स पर न करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।