herzindagi
hair on face

10  मिनट में चेहरे के अनचाहे बालों से आप पा सकती हैं छुटकारा, अपनाएं ये असरदार तरीके

अगर आप कम पैसों में चेहरे के अनचाहे बालों को साफ करना चाहती हैं तो आप एक्सपर्ट द्वार बताए गए इस नुस्खे को अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-04, 19:28 IST

चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल आपकी सुंदरता कम कर देते हैं। इन बालों को हटाने के जहां महिलाएं पार्लर जाती है साथ ही, बार-बार थ्रेडिंग या वैक्सिंग का सहारा भी लेती है। इस तरह के चेहरे के बालों को हटाना काफी महंगा और दर्दनाक हो सकता है। लेकिन, इस आर्टिकल की मदद आप घर पर आसानी से इन समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम की मदद से कुछ उपाय बता रहे हैं और इन उपायों की मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

बेसन और हल्दी पैक

besan benefits

बेसन कई सारे गुणों से भरपूर है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है और अनचाहे बालों को हटाने में भी मदद करता है। इसी के साथ हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों को ग्रोथ का कम करने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें- अगर पूरी बॉडी की स्किन को बनाना है गोरा तो नहाने के पानी में मिलाएं इसकी 5-6 बूंदें

सामग्री

2 चम्मच बेसन
1/4  चम्मच हल्दी 
1 चम्मच गुलाब जल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • इन सभी चीजों को बताई गई मात्रा के अनुसार मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें
  • पेस्ट सूख जाने के बाद हल्के हाथों से पेस्ट को हटाएं।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार करें।

शहद और नींबू मास्क करें अप्लाई

benefits of using honey

शहद नेचुरल वैक्सिंग एजेंट जैसे गुण होते हैं जिसकी मदद से बालों को हटाया जा सकता है। इसी के साथ नींबू चेहरे के बालों की ग्रोथ कम करने और स्किन पर ग्लो लाने का काम करता है। इन दोनों की मदद से आप घर पर ही अनचाहे बालों को साफ कर सकती हैं। 

सामग्री

इस तरह करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले के कटोरी में शहद डालें।
  • इसके बाद इसमें नींबू का रस  मिलाएं।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें
  • पेस्ट सूख जाने के बाद चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार करें

यह विडियो भी देखें

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें- पानी में नींबू का रस मिक्‍स करके नहाने से होंगे ये अद्भुत लाभ 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: freepik/her zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।