herzindagi
tips to get rid of dark spots

Dark Spot Removal: चेहरे के दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, करें इस एक फूल का इस्तेमाल

त्वचा का ख्याल रखने के लिए नेचुरल चीजें बाहरी महंगे प्रोडक्ट्स से ज्यादा असरदार साबित होती हैं। इसके लिए आप घरेलू उपाय आजमाएं।
Editorial
Updated:- 2024-06-27, 20:49 IST

खूबसूरत दिखना हम सभी चाहते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं। बदलते ब्यूटी ट्रेंड्स में भी घरेलू उपाय इन ट्रीटमेंट से ज्यादा असरदार साबित होते हैं। पिंपल्स और मुहांसे होना आम बात है, लेकिन इसके ठीक होने के बाद इनके दाग-धब्बे आपकी खूबसूरत को फीका कर सकते हैं।

त्वचा की देखभाल करने के लिए घर में लगे फूल फायदेमंद होते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं दाग-धब्बों को कम करने के लिए घरेलू चीजों से बना ट्रीटमेंट। साथ ही, बताएंगे इन चीजों से मिलने वाले त्वचा को फायदों के बारे में- 

दाग-धब्बों को हटाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

rose petals on skin

  • गुलाब की पंखुड़ियां 
  • दही

गुलाब की पंखुड़ियों को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं?

  • गुलाब का फूल त्वचा के पीएच लेवल को बरकरार रखने में मदद करता है।
  • वहीं ये त्वचा में मौजूद सेल्स को अंदर से रिपेयर कर खोया हुआ निखार वापिस लाने में सहायता करता है।
  • गुलाब की पंखुडियां त्वचा को मुलायम रखने में मदद करती हैं।

दही को त्वचा पर लगाने से क्या होता है?

  • त्वचा पर निखार लाने के लिए भी दही बेहद फायदेमंद होता है।
  • दही स्किन में दिखने वाले एजिंग साइंस को कम करने में मदद करती है।
  • इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आती है।

इसे भी पढ़ें: दाग-धब्बों के निशान को कम करने के लिए ट्रीटमेंट नहीं, काम आएगी दही, जानें फायदे और तरीका

दाग-धब्बों को हटाने के लिए घरेलू उपाय

healthy and clear skin

  • सबसे पहले 1 से 2 गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को बारीक पीस लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच दही की मिला लें।
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगा लें।
  • फेस पैक को चेहरे पर तब तक लगा रहने दें, जब तक ये पूरी तरह से सूख न जाये।
  • चेहरे को साफ पानी और कॉटन की मदद से चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • आप हफ्ते में 2 बार इस नुखे को आजमा सकती हैं।
  • लगातार इस तरह से चेहरे की देखभाल करने से आपकी त्वचा साफ-सुथरी नजर आएगी।

यह विडियो भी देखें

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको दाग-धब्बों के निशान को हटाने के लिए यह घरेलू नुस्खा पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।