How To Get Rid Of Blackheads On Nose: खूबसूरत त्वचा पाने के लिए सही तरीके से स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।इसके लिए आए दिन नए से नए स्किन केयर प्रोडक्ट्स व ट्रीटमेंट की मदद लेते हैं। वहीं बाहरी प्रदूषण और बदलते लाइफस्टाइल के कारण त्वचा में कई तरह के बदलाव होते हैं।
इन कारणों से नाक के पोर्स गंदे हो जाते हैं और इनमें तेल की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे ब्लैकहेड्स होने लगते हैं। इन्हें समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए घरेलू नुस्खा और बताएंगे इससे त्वचा को मिलने वाले फायदे क्या हैं-
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?
- खीरा
- शहद
खीरे को चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
- खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
- इसमें मौजूद तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करते हैं।
- खीरे में मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।
शहद को त्वचा पर लगाने के फायदे क्या हैं?
- पोर्स को डीप क्लीन करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है।
- दही स्किन में दिखने वाले एजिंग साइंस को कम करने में मदद करती है।
- इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की त्वचा लंबे समय तक जवां और खूबसूरत नजर आती है।
इसे भी पढ़ें:नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स हो जाएंगे गायब, बस करें इस नुस्खे का इस्तेमाल
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए घरेलू नुस्खा क्या है?
- सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच शहद की डालें।
- इसके बाद एक खीरे को पीसकर डालें।
- दोनों को अच्छी तरह से मिलकर नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स पर लगाकर हल्के हाथों के दबाव से मसाज करें।
- यह एक स्क्रब की तरह काम करेगा।
- 3 मिनट तक स्क्रब को नाक पर मसाज करें।
- कॉटन और पानी की मदद से इसे साफ कर लें।
- इस नुस्खे को आप हफ्ते में 3 बार तक आजमां सकती हैं।
- लगातार इस नुस्खे को आजमाने से चेहरे पर मौजूद पोर्स साफ नजर आने लगेंगे।
- पहली ही बार में आपको इसका परिणाम देखने को नजर आ जाएगा।
नोट -किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इसे भी पढ़ें:Blackheads Treatment: चिपचिपी नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स होंगे गायब, पहली ही बार में दिखेगा असर
अगर आपको नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए यह घरेलू नुस्खा पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों