herzindagi
image

Hair Spa At Home: सर्दियों में ऐसे करें पार्लर जैसा हेयर स्पा, कम खर्च में बाल बनेंगे खूबसूरत और सिल्की

Hair Spa At Home: अगर आप भी अपने बालों को खूबसूरत और लम्बा बनाना चाहती हैं, तो अब आप घर पर रहकर पार्लर जैसा हेयर स्पा कर सकती हैं, वह भी कम कीमत में। 
Editorial
Updated:- 2025-12-21, 11:30 IST

सर्दी का मौसम शुरू होते ही अधिकतर महिलाओं को त्वचा और बालों से जुड़ी परेशानी होने लगती हैं। ऐसे में अगर आप भी घर पर रहकर अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो अब आपको बाजार के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है और ना ही बालों के लिए महंगी दवाइयों का सेवन करना होगा। आप घर पर रहकर पार्लर जैसा हेयर स्पा कर अपने बालों को खूबसूरत बना सकती हैं। आइए जानते हैं एक्सपर्ट से घर पर रहकर पार्लर जैसा स्पा कैसे करें।

घर पर करें पार्लर जैसा हेयर स्पा

नोएडा की रहने वाली ब्यूटी एक्सपर्ट सोनिया, जिन्होनें लक्मे एकेडमी से कोर्स किया है और उन्हें इस फील्ड में 15 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने बताया कि अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए अब पार्लर में पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं हैं। आप घर पर रहकर आसानी से कुछ स्टेप को फॉलो कर अपने बालों को खूबसूरत बना सकती हैं। 

INS  - 2025-12-15T215738.309

हेयर स्पा करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

गर्म टॉवल को बालों पर लपेटे

  • तेल से मसाज होने के बाद आप तेज गर्म पानी में एक साफ टॉवल भिगो दें।
  • अब उस टॉवल को थोड़ी देर के लिए अपने बालों पर लपेट कर रखें।
  • आप इस टॉवल को बालों पर कम से कम 20 से 50 मिनट तक रखें।

बालों को धोएं और कंडीशनर करें

  • इसके बाद अपने बालों को सल्फेट फ्री या माइल्ड शैंपू की मदद से धो लें।
  • बालों पर शैम्पू करने के बाद आप कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • कंडीशनर करने के बाद आप अपने बालों को टॉवल से पोंछकर सुखा लें।

    INS  - 2025-12-15T215637.978

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप पहली बार घर पर हेयर स्पा कर रही हैं, तो सावधानी के साथ करें, ज्यादा तेज गर्म पानी से बचे और बालों पर तेल लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। आप इन सभी टिप्स की मदद से घर पर रहकर अपने बालों को स्मूथ और सिल्की बना सकती हैं। 

यह भी पढ़ें- हेयर स्पा नहीं किया तो बाल हो सकते हैं कमजोर, जानिए क्यों जरूरी है ये Hair Detox; घर पर ऐसे करें ट्राई

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit : Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।