herzindagi
D Tan face tips tricks

केवल 1 चम्मच नारियल पानी से कम हो सकती है चेहरे की टैनिंग, जानें कैसे

चेहरे की टैनिंग को नारियल के पानी से कैसे कम किया जा सकता है, यह आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-04, 11:00 IST

आपकी स्किन किसी भी टाइप की क्‍यो न हो, धूप में आने पर वह प्रभावित जरूर होती है। सबसे ज्‍यादा धूप में आने पर त्‍वचा में टैनिंग की समस्‍या बढ़ जाती है। यह टैनिंग एक बार यदि हो जाए, तो इसे दूर करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

बाजार में आपको बहुत सारी सनस्‍क्रीन और दूसरे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो टैनिंग को दूर करने का दावा करते हैं, मगर किसी भी प्रोडक्‍ट कर असर त्‍वचा पर स्‍थाई रूप से नहीं रहता है। ऐसे में आप घरेलू नुस्‍खे के प्रयोग से त्‍वचा की टैनिंग को कम कर सकते हैं।

एक ऐसा ही नुस्‍खा हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ बताती हैं। वह कहती हैं, 'नारियल का पानी त्‍वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में आप यदि इसे टैनिंग रिमूव करने के लिए लगाती हैं, तो आपकी त्‍वचा को अन्‍य फायदे भी जरूर होंगे।'

how to d tan skin with coconut water

नारियल के पानी से बनाएं डी-टैन टोनर

सामग्री

  • 1 कप नारियल का पानी
  • 3 बड़े चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल

विधि

  • सबसे पहले एक स्‍प्रे बॉटल में नारियल का पानी भर लें।
  • इसके बाद आप गुलाब जल, नींबू का रस और विटामिन-ई कैप्‍सूल को मिक्‍स कर लें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और कॉटन बॉल्‍स से साफ कर लें।

skin care tips with coconut water

कैसे करें इस फेशियल टोनर का इस्‍तेमाल

  • सबसे पहले चेहरे को वॉश कर लें। इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेस वॉश का चुनाव करें।
  • अब आप चेहरे को टॉवल की मदद से सुखा लें और फिर इस फेशियल टोनर को अच्‍छी तरह से चेहरे पर स्‍प्रे करें।
  • इसके बाद आप हाथों से चेहरे की आहिस्‍ता-आहिस्‍ता मसाज करें।
  • इसके बाद कॉटन बॉल्‍स से चेहरे को साफ कर लें।
  • अब आप चेहरे को कुछ देर बाद साधारण पानी से वॉश कर लें।
  • ऐसा नियमित करने पर आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

यह विडियो भी देखें

कब करें फेशियल टोनर का इस्‍तेमाल

आपको इस फेशियल टोनर का इस्‍तेमाल रात में सोने से पूर्व करना चाहिए। दरअसल, नारियल के पानी और नींबू के रस दोनों में ही विटामिन-सी होता है। विटामिन-सी त्‍वचा को ब्‍लीच करने के साथ ही स्किन सेल्‍स को रिपेयर भी करता है। सबसे बेस्‍ट है कि आप रात में सोने से पहले इस फेशियल टोनर का इस्‍तेमाल करें, क्‍योंकि सबसे ज्‍यादा रात में आपकी स्किन को रेस्‍ट मिलता है और त्‍वचा भी आसानी से रिपेयर हो जाती है।

सावधानी से करें इस्‍तेमाल

यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक सेंसिटिव है या फिर उसमें कोई घाव हैं, तो आपको इस टोनर का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो भी इस फेशियल टोनर का इस्‍तेमाल बहुत अधिक न करें क्‍योंकि इससे आपको मुंहासे की समस्‍या हो सकती है।

नोट- इस फेशियल टोनर का इस्‍तेमाल करने के 24 घंटे पहले आपको स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लेना चाहिए।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।