ऑयली त्वचा या एक्ने पोर स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। जरूरी है कि आप अपने चेहरे को सही ढंग से साफ करें ताकि यह त्वचा की समस्या को ट्रिगर न करे। इसके लिए जरूरी है कि आप चेहरे को सही तरह के क्लींजर से साफ करें। लेकिन क्लींजर के इस्तेमाल से पहले जरूरी है कि आप अपने स्किन टाइप पर ध्यान दें।
आपको यह जानना जरूरी है कि स्किन के 4 प्रकार होते हैं- सामान्य, तैलीय, शुष्क और मिश्रित। आपकी त्वचा सामान्य होने पर भी आपका टी-जोन दोपहर के समय ऑयली महसूस हो सकता है। वहीं ऑयली स्किन टाइप में पूरे चेहरे पर ऑयलीपन आ जाता है।
जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद अपने सोशल मीडिया पर अक्सर हेयर और स्किन बेस्ड जानकारी शेयर करती हैं। एक पोस्ट में वह यह भी बताती हैं कि किस तरह से आप ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन के लिए क्लींजर चुन सकती हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपके साथ वो जानकारी साझा करें। हालांकि उससे पहले जान लें कि ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन क्या होती है।
आपकी त्वचा की डर्मल लेयर की सेबेशियस ग्लैंड्स सीबम का उत्पादन करती हैं। जब यह ग्लैंड्स ओवरएक्टिव होती हैं, तो तेल बहुत ज्यादा निकलता है और इससे ऑयली स्किन होती है। आप इस पर काबू नहीं कर सकते हैं कि आपकी स्किन कितना सीबम बनाती है, लेकिन इसे मैनेज करने के कई तरीके हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ये 6 नेचुरल चीजें करती हैं क्लींजर का काम, चेहरा हो जाएगा साफ
ऑयली स्किन पर एक्ने अक्सर होते हैं। अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा मुंहासे होते हैं और इनका होना लगातार है तो मतलब आपकी त्वचा एक्ने प्रोन है।
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
किसी भी स्किन केयर रूटीन में क्लींजिंग पहला कदम होता है। क्लींजर का पहला काम चेहरे से गंदगी, अतिरिक्त तेल और मेकअप अवशेषों को हटाना है। यह आपकी त्वचा को अगले प्रोडक्ट्स के लिए भी तैयार करता है।
ऐसा क्लींजर जो आपकी त्वचा पर बहुत जेंटली फोम हो जाए वो आपके लिए बहुत अच्छा है। फोमिंग क्लींजर आमतौर पर तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा के लिए आदर्श होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि फोमिंग क्लींजर अतिरिक्त तेल या सीबम को खत्म करने में मदद करते हैं।
आपके क्लींजर में वो इंग्रीडिएंट्स होने चाहिए जो ऑयली या एक्ने प्रोन स्किन पर बेहतर ढंग से काम करे। आप सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, लैक्टिक एसिड या एलोवेरा, टी ट्री ऑयल या यहां तक कि अंगूर के बीज के तेल जैसे एक्सफोलिएटिंग इंग्रीडिएंट्स चुन सकते हैं।
नॉन-सोप क्लींजर फैट्स और अल्कलाइन एडिटिव्स के मिश्रण के बिना बने होते हैं। साबुन मुक्त उत्पादों में इमल्सीफाइंग तत्व होते हैं जो अतिरिक्त गंदगी और तेल को तोड़ते हैं, त्वचा को साफ करते हैं। संवेदनशील त्वचा, ऑयली स्किन या एक्ने प्रोन स्किन के लिए साबुन रहित फेस क्लींजर सबसे अच्छा विकल्प है।
इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन के लिए इस तरह बनाएं फेस क्लींजर
जब आप अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें तो उसके बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। शावर करने बाद अपनी त्वचा को पहले सूखने दें और फिर उसपर मॉइश्चराइजर लगाकर अच्छे से मॉइश्चाराइज करें। एक बात का ध्यान रखें कि सिर्फ चेहरे को ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी को भी मॉइश्चराइज करें।
अगर आप ऑयली स्किन के लिए मॉइश्चराइजर चुन रही हैं तो पहले ध्यान रखें कि फॉर्मूला लाइट हो ताकि आपका चेहरा हैवी न लगे। डॉ. शरद बताती हैं कि आपको कौन-से मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए-
अगर आपकी त्वचा भी ऑयली है तो गर्मियां आने से पहले तैयारी कर लीजिए। सही क्लींजर और मॉइश्चराइजर को पहले ही अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना लीजिए।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर आप त्वचा की किसी गंभीर समस्या से ग्रस्त हैं तो नया प्रोडक्ट लगाने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।