कब्ज एक बेहद आम समस्या है और अमूमन इस समस्या से सभी लोगों को कभी न कभी दो चार होना पड़ता है। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें कब्ज हमेशा ही बनी रहती है। ऐसे लोगों पेट के साथ-साथ त्वचा से संबंधित दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में हमने स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर अमित बांगिया से बात की और जाना कि कब्ज के कारण त्वचा पर क्या प्रभाव पड़ता है, इस पर वह कहते हैं, 'अगर आपको कब्ज है तो जाहिर है कि आपका पेट ठीक से साफ नहीं हुआ होगा। पेट यदि गंदा रह जाए तो त्वचा पर भी इसका साफ असर नजर आने लगता है।'
डॉक्टर अमित यह भी बताते हैं कि कब्ज के कारण आपकी त्वचा में क्या दिक्कतें आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Oily Skin Care: गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए अपनाएं यह आसान Beauty Routine
स्किन रैश
अगर आपको कब्ज की समस्या है, तो त्वचा में इरिटेशन, खुजली और रैशेज आदि देखने को मिलती है। आमतौर पर आपको चेहरे पर लाल रंग की लकीरें या चक्की नजर आएंगे, जो छरछराएंगे भी और उनमें समय-समय पर खुजली भी होगी। कई बार यह रैशेज इतने ज्यादा भी बढ़ जाते हैं कि इन पर नाखून लगने घाव हो जाता है और इनके सूखने पर पपड़ी जम जाती है और चेहरे पर निशान तक बन जाते हैं। यदि आपको रैशेज के संकेत नजर आएं तो सबसे पहले आपको स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करके इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
पिंपल्स
अगर आपका पेट साफ नहीं है, तो त्वचा पर पेट की गर्मी तेल के रूप में स्किन पोर्स से बाहर आने लगेगी। कभी-कभी इससे स्किन पोर्स क्लोज हो जाते हैं और फिर यह तेल इन पोर्स को ब्लॉक कर देता है, जिससे पिंपल्स होने की संभावना बढ़ जाती है। कई बार यह व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स के रूप में सामने आते हैं। जिन्हें पिंपल्स की दिक्कत पहले से ही है, उनके लिए यह स्थिति और भी ज्यादा गंभीर और पीड़ादायक हो जाती है।
ऑयली स्किन
स्किन का अत्यधिक ऑयली होना भी घातक है। यह भी कब्ज का ही संकेत है। कई बार बहुत ज्यादा ऑयली स्किन होने पर भी आपको त्वचा से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। खासतौर पर आपको मुंहासे, रैशेज, व्हाइट हेड्स और ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती हैं। ज्यादा ऑयली स्किन होने पर आपको लार्ज स्किन पोर्स की समस्या भी हो सकती है। इसलिए आपको अपनी त्वचा को डीप क्लीन जरूर करते रहना चाहिए और ऐसे प्रोडक्ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए, जो त्वचा के ऑयल को कंट्रोल करें।
डल स्किन
कई बार कब्ज के कारण त्वचा में डेड स्किन जमने लगती है और इससे चेहरा डल नजर आने लग जाता है। इसलिए आपको त्वचा को हफ्ते में कम से कम 2 बार स्क्रब जरूर करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि आपको माइल्ड स्क्रब का ही इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपके स्किन पोर्स लार्ज न हो।
इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन के लिए घर पर ही इस तरह तैयार करें एस्ट्रिंजेंट
डिहाइड्रेटेड स्किन
अगर आप पानी कम पीती हैं, तो जाहिर है कि आपको कब्ज की समस्या होगी। मगर इसका असर आपकी त्वचा पर भी साफ नजर आएगा। आपकी त्वचा ड्राई हो जाएगी और त्वचा पर ग्लो नहीं रहेगा।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।