Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    Skin Solution: कब्‍ज के कारण 5 तरह से प्रभावित होती है आपकी त्‍वचा

    कब्‍ज की समस्या है तो आपकी त्‍वचा पर भी इसका असर साफ नजर आएगा। इस आर्टिकल को पढ़ें और जानें कि आखिर कब्ज से आपकी त्‍वचा किस हद तक प्रभावित हो सकती है। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-06,17:41 IST
    Next
    Article
    symptoms of constipation in adults tips

    कब्ज एक बेहद आम समस्या है और अमूमन इस समस्या से सभी लोगों को कभी न कभी दो चार होना पड़ता है। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्‍हें कब्‍ज हमेशा ही बनी रहती है। ऐसे लोगों पेट के साथ-साथ त्‍वचा से संबंधित दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। 

    इस संबंध में हमने स्किन एक्सपर्ट डॉक्टर अमित बांगिया से बात की और जाना कि कब्ज के कारण त्‍वचा पर क्‍या प्रभाव पड़ता है, इस पर वह कहते हैं, 'अगर आपको कब्ज है तो जाहिर है कि आपका पेट ठीक से साफ नहीं हुआ होगा। पेट यदि गंदा रह जाए तो त्‍वचा पर भी इसका साफ असर नजर आने लगता है।'

    डॉक्टर अमित यह भी बताते हैं कि कब्ज के कारण आपकी त्‍वचा में क्‍या दिक्कतें आ सकती हैं। 

    इसे जरूर पढ़ें- Oily Skin Care: गर्मियों में ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए अपनाएं यह आसान Beauty Routine

    how constipation affects your skin by dermatologist 

    स्किन रैश 

    अगर आपको कब्‍ज की समस्या है, तो त्‍वचा में इरिटेशन, खुजली और रैशेज आदि देखने को मिलती है। आमतौर पर आपको चेहरे पर लाल रंग की लकीरें या चक्‍की नजर आएंगे, जो छरछराएंगे भी और उनमें समय-समय पर खुजली भी होगी। कई बार यह रैशेज इतने ज्यादा भी बढ़ जाते हैं कि इन पर नाखून लगने घाव हो जाता है और इनके सूखने पर पपड़ी जम जाती है और चेहरे पर निशान तक बन जाते हैं। यदि आपको रैशेज के संकेत नजर आएं तो सबसे पहले आपको स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करके इस समस्या का समाधान करना चाहिए। 

    पिंपल्स 

    अगर आपका पेट साफ नहीं है, तो त्‍वचा पर पेट की गर्मी तेल के रूप में स्किन पोर्स से बाहर आने लगेगी। कभी-कभी इससे स्किन पोर्स क्लोज हो जाते हैं और फिर यह तेल इन पोर्स को ब्लॉक कर देता है, जिससे पिंपल्स होने की संभावना बढ़ जाती है। कई बार यह व्हाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स के रूप में सामने आते हैं। जिन्हें पिंपल्स की दिक्‍कत पहले से ही है, उनके लिए यह स्थिति और भी ज्यादा गंभीर और पीड़ादायक हो जाती है। 

    quick summer morning skin care tips

    ऑयली स्किन 

    स्किन का अत्‍यधिक ऑयली होना भी घातक है। यह भी कब्ज का ही संकेत है। कई बार बहुत ज्यादा ऑयली स्किन होने पर भी आपको त्‍वचा से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं। खासतौर पर आपको मुंहासे, रैशेज, व्हाइट हेड्स और ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती हैं। ज्यादा ऑयली स्किन होने पर आपको लार्ज स्किन पोर्स की समस्या भी हो सकती है। इसलिए आपको अपनी त्‍वचा को डीप क्लीन जरूर करते रहना चाहिए और ऐसे प्रोडक्‍ट्स का चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए, जो त्‍वचा के ऑयल को कंट्रोल करें। 

    डल स्किन 

    कई बार कब्ज के कारण त्‍वचा में डेड स्किन जमने लगती है और इससे चेहरा डल नजर आने लग जाता है। इसलिए आपको त्‍वचा को हफ्ते में कम से कम 2 बार स्‍क्रब जरूर करना चाहिए। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको माइल्ड स्क्रब का ही इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपके स्किन पोर्स लार्ज न हो। 

    इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन के लिए घर पर ही इस तरह तैयार करें एस्ट्रिंजेंट

    डिहाइड्रेटेड स्किन 

    अगर आप पानी कम पीती हैं, तो जाहिर है कि आपको कब्ज की समस्या होगी। मगर इसका असर आपकी त्‍वचा पर भी साफ नजर आएगा। आपकी त्‍वचा ड्राई हो जाएगी और त्‍वचा पर ग्लो नहीं रहेगा। 

    उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi