शादी का सीजन शुरू हो गया है। इस दिन सबसे खास और खूबसूरत दिखने का सपना हम सब को होता है। जिसके लिए हम हर तरह के उपाय करते हैं। इसके साथ ही हम अपनी हर चीज का ध्यान बहुत अच्छी तरह से करते हैं। ऐसे में अक्सर अपने चेहरे का तो ख्याल रखते हैं, लेकिन अपने हाथों की स्किन पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसकी वजह से हमारे हाथों की त्वचा ड्राई दिखने लगती है। इसके साथ ही हमारे हाथों पर जल्द ही एजिंग के लक्षण भी दिखने लगते हैं। ऐसे में हमारे लिए यह बहुत जरुरी होता है की हमें अपने चेहरे के साथ - साथ हाथों के लिए भी एक प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। खूबसूरत और कोमल हाथों में ज्वेलरी भी अच्छी लगती है और नेल आर्ट भी, इसलिए चलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ आसान उपाय जिसे ट्राई करके आप अपने हाथों बना सकती हैं कोमल और सुंदर।
इसे भी पढ़ें : घर पर बने इस 'De-Tan' फेस पैक से दूर करें चेहरे का कालापन
इसे भी पढ़ें: इंस्टेंट सन टैनिंग दूर करने के आसान घरेलू उपाय
कोशिश करें की हफ्ते में दो बार हाथों को जरुर स्क्रब करें। इससे डेड सेल्स हट जाते हैं साथ ही स्किन क्लीन भी हो जाती हैं। इसके लिए आप किसी से चीज से होममेड स्क्रब बना कर हाथों पर 10 से 15 मिनट तक रगड़ें। इसके बाद हाथ धोकर क्रीम लगा लें। (टैनिंग के लिए होमेड फेस मास्क)
यह विडियो भी देखें
कोशिश करें की जब भी आप अपने हाथों को धोएं तब कोई भी हैंड क्रीम या फिर वैसलीन का जरुर इस्तेमाल करें। बार-बार हाथ धुलने से हाथों की नमी कम हो जाती है। जिसके कारण हाथ रूखे हो जाते हैं। ऐसे में कोशिश करें की हाथ पर वैसलीन लगाने से नमी बनी रहती है, इसलिए हर बार हाथ धोकर लोशन जरूर लगाएं। (वैसलीन के फायदे)
हम बाहर जाने से पहले अपने चेहरे पर तो सनस्क्रीन लगाते है, लेकिन हाथों पर नहीं जिसके कारण धूप की किरणों से हमारे हाथ काले होने लगते हैं। ऐसे में हमे चेहरे के साथ साथ हाथों पर भी सनस्क्रीन लगानी चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।