herzindagi
Homemade Hair Straightening Cream at Home Step By Step

घर पर मिनटों में तैयार करें नेचुरल स्ट्रेटनिंग क्रीम, जानिए बनाने का तरीका

अगर आप पार्लर से केमिकल स्ट्रेटनिंग नहीं करवाना चाहती हैं, तो आप घर पर नारियल की मदद से नेचुरल क्रीम बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-06-27, 14:17 IST

Homemade Hair Cream For Natural Hair Growth: अक्सर महिलाएं अपने बालों की हेल्थ को लेकर परेशान रहती हैं। क्योंकि आजकल अनियमित खान-पान की वजह से बाल काफी प्रभावित हो रहे हैं, खासतौर पर बालों का असमय सफेद होना या फिर रूखे-बेजान दिखना आदि जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैं। हालांकि, बालों की इन समस्याओं से बचने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर महंगे-महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं, तो कभी अलग-अलग ब्रांड के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसके नियमित इस्तेमाल से बालों काफी इफेक्ट होते हैं और झड़ने लगते हैं।

इसकी वजह से बालों का लुक खराब लगने लगता है। इसलिए कई महिलाएं अपने बालों पर समय-समय पर हेयर स्पा, हेयर केराटिन आदि जैसे ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन हेयर स्ट्रेटनिंग करने के बचती हैं। क्योंकि बालों पर स्ट्रेटनिंग करने से बाल सीधे तो हो जाते हैं, पर कुछ समय बाद रूखे दिखने लगते हैं। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप घर पर नेचुरल क्रीम बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

सामग्री- (Hair Straightening Cream at Home)

How to make hair straightening cream

  • 2-3 बड़ा चम्मच- बासी चावल (पके हुए)
  • 1 चम्मच- क्रीम
  • 1 कप- नारियल का दूध
  • 1- अंडे का सफेद भाग
  • 1 चम्मच - नारियल का तेल
  • 1 चम्मच- लेमन जूस

इसे ज़रूर पढ़ें-सिल्‍की और शाइनी बालों के लिए घर पर बनाएं नेचुरल हेयर स्पा क्रीम

बनाने का तरीका- (How To MakeHair Straightening Cream at Home)

How to make straightening cream at home

  • सबसे पहले आप एक बाउल लें फिर इसमें 2 से 3 बड़े चम्मच पके हुए चावल डाल दें। (शाइनी बालों के लिए चावल के पानी का इस तरह करें इस्तेमाल)
  • अब इसमें नारियल का दूध, क्रीम, अंडा का सफेदी, लेमन जूस आदि भी डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अगर मिश्रण गाढ़ा है तो इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल डाल सकते हैं। फिर इसे अच्छी तरह मिला लें ताकि यह बालों पर अच्छी तरह से लग जाए।
  • अब अंत में इसमें नारियल का तेल मिला दें और कुछ देर के लिए इसे साइड में रख दें।
  • इस पेस्ट को बनाते समय ध्यान रखें कि यह क्रीम जितना पतला यानि महीन होगा, यह आपके बालों पर आसानी से लग जाएगा।

लगाने का तरीका- (Hair Straightening at Home)

Natural straightening cream for hair

  • इस क्रीम को लगाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को सुलझा लें।
  • फिर क्रीम को अपनी जरूरत के अनुसार एक बाउल में निकाल लें।
  • अब अपने थोड़े-थोड़े बालों की लेयर लें और क्रीम को लगाना शुरू कर दें। (बालों को घर पर ही दे सकते हैं नया लुक)
  • आप ब्रश की मदद से क्रीम को लगा सकती हैं। जब बालों पर क्रीम लग जाए तो आप बालों को सीधा करते रहें।
  • आप इस क्रीम को लगभग आधे घंटा लगा रहने दें और जब आपके बाल सूख जाएं, तो अपने बाल हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-बालों को सीधा करने के घरेलू उपाय

क्रीम इस्तेमाल करने के फायदे- (Benefits ofHair Straightening Cream)

homemade hair straightening cream benefits

  • इस क्रीम को इस्तेमाल करने के कई तरह के फायदे हो सकते हैं। क्योंकि इसमें इस्तेमाल की जाने वाली तमाम सामग्री न सिर्फ नेचुरल है बल्कि आपके बालों के लिए फायदेमंद भी हो सकती हैं।
  • इस हेयर क्रीम को लगाने से आपके बाल न केवल स्ट्रेट होंगे बल्कि बालों खराब भी नहीं होंगे।
  • अगर आपके बाल ज्यादा रूखे हैं तो नारियल का दूध इसे सॉफ्ट बनाने का काम करेगा। (कोकोनट मिल्‍क से बालों को दें प्रोटीन ट्रीटमेंट)
  • साथ ही, यह क्रीम आपके स्कैल्प पर रूसी की समस्या से भी निजात दिलाने का काम करती है। साथ ही, यह आपके आपके बालों को और मुलायम और चिकना बनाता है।
  • इस क्रीम में इस्तेमाल एलोवेरा आपके बालों को वक्त से पहले सफेद होने से भी रोकेगा, क्योंकि इसमें कई तरह के हेल्दी पोषक तत्व पाए जाते हैं।
  • आप इसमें केला भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इसके लिए आपको क्रीम थोड़ी स्मूथ बनानी होगी।

नोट- आपको बता दें कि इस हेयर पैक का इस्तेमाल करने से आपके बाल इंस्‍टेंट स्‍ट्रेट नहीं होंगे। यदि आप लगातार इस हेयर पैक का इस्तेमाल करती रहेंगी तो आपको जल्द ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स नजर आएंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।