herzindagi
face mask with cucumber

ऑयली स्किन के लिए बस इन चीजों से बनाएं फेस मास्क

<span style="font-size: 10px;">अगर आपकी त्वचा ऑयली है और आप इस समस्या का&nbsp; समाधान करना चाहती है तो आज हम आपको फेस पैक बताने वाले हैं</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-20, 12:13 IST

सबसे ज्यादा जरूरी होता है हमारी त्वचा की देखभाल करना और इस काम के लिए मार्केट के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जगह हमें घरेलू नुस्खों को आजमाना चाहिए। आज हम आपको ऑयली स्किन के लिए ऐसे फेस मास्क बनाने की विधि बताने वाले हैं जो आपकी स्किन से अतिरिक्त तेल को कम करेगा और उचित नमी भी बनाए रखेगा। हम इस मास्क को मुल्तानी मिट्टी और खीरे के पेस्ट से बनाने वाले हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह मास्क।

सामग्री

oily skin face mask

  • मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
  • खीरे का पेस्ट- 1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • दूध- 2 चम्मच
  • हल्दी- 1 चुटकी

इसे जरूर पढ़ें-Glowing Skin : दमकती त्वचा के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, एक्सपर्ट से लें टिप्स

विधि

  • एक कटोरी में बताई गई सारी सामग्री को मिला लें और इसका पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • 10 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर रहने दें और फिर उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
  • देखिए कैसे सुंदर से निखार आता है आपके चेहरे पर।
  • आप इस फेस मास्क(कैसे लगाएं फेस मास्क) को हफ्ते हैं 2 से 3 दिन लगा सकती हैं।

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी के फायदे

benefits of multani mitti

मुल्तानी मिट्टी बहुत पहले से ही इस्तेमाल की जाती रही रही है क्योंकि यह हमारे चेहरे की गंदगी को साफ करती है। अगर हमारे चेहरे में सूजन हो गई है तो यह सूजन कम करने में भी कारगर होती है। मुल्तानी मिट्टी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो घाव भरने में भी कारगर होता है। इसे लगाने का यह भी फायदा है कि यह एलर्जी को भी ठीक करती है।

चेहरे पर खीरा लगाने के फायदे

जिस तरह मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे से अतिरिक्त तेल को कम करती है उसे तरह खीरा हमारे चेहरे पर आवश्यक नमी बनाए रखता है। खीरे का पेस्ट लगाने से स्किन टैनिंग भी कम होती है और अगर नियमित अंतराल के साथ इसे रोज लगाया जाए तो कालापन भी दूर हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें-Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

हम इसी तरह आपकी त्वचा और ब्यूटी से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।