छोटे बच्चे की बॉडी पर बाल देखकर मां घबरा जाती हैं और इसे हटाने के उपायों के बारे में सोचने लगती हैं। कई बार तो अनजाने में कुछ ऐसी चीजें कर बैठती हैं जिससे बेबी की स्किन को नुकसान हो सकता है! क्योंकि छोटे बच्चों की स्किन बेहद ही नाजुक होती है, इनकी स्किन से बाल हटाना मुश्किल भरा काम होता है। इतना ही नहीं ज्यादा जोर से रगड़ना भी सही नहीं है। क्योंकि इससे बेबी की बॉडी से बाल हटाने की बजाय उसकी सेंसिटिव स्किन में जलन हो सकती है। लेकिन परेशान ना हो क्योंकि कुछ घरेलू उपायों की हेल्प से आप ऐसा आसानी से कर सकती हैं। आइए इस वीडियो के माध्यम से ऐसे ही कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में जानें।
कच्चा दूध
कच्चे दूध से बेबी की मालिश करें। रोजाना ऐसा करने से बेबी के बाल खत्म हो जाते हैं। दूध में प्राकृतिक मॉइस्चराइजर के गुण होते हैं जो स्किन को नमी प्रदान करने का काम करता है। ऐसा कुछ दिनों करने से धीरे-धीरे बाल कम हो जायेंगे। ध्यान रहे इसे लगा कर आप जोर से न मलें, क्योंकि इससे बेबी की स्किन को नुकसान हो सकता है।
दूध और ब्रेड
बेबी के बाल हटाने के लिए आप कच्चे दूध और ब्रेड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कच्चे दूध में ब्रेड पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से बेबी की मालिश करें। कुछ दिन ऐसा करने से आपको फर्क महसूस होने लगेगा।
Watch more: गर्मियों में बालों की ऐसे करें स्पेशल केयर
दूध और मसूर की दाल
अपने बेबी की स्किन के रोएं हटाने के लिए आप मसूर दाल का प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप 2 से 3 चम्मच मसूर दाल को कच्चे दूध में रात भर भिगोकर रख दें उसके बाद सुबह इसे अच्छे से पीस लें और इस पेस्ट को बेबी की बॉडी पर लगा दें। ध्यान रहे इसे लगाने के बाद आप जोर से बेबी की बॉडी को ना रगड़ें।
आटा और बेसन
आटा और बेसन को मिक्स करके गूथ लें। फिर इसे बेबी की पूरी बॉडी पर घूमाते हुए मलें। इससे बाल धीरे-धीरे खत्म को जाएंगें। इसे बेबी की स्किन पर हल्के हाथों से धीरे-धीरे रगड़ें। कुछ ही दिनों में आपको फायदा दिखाई देने लगेगा।
अब बिना परेशान हुए बेबी की नाजुक स्किन से बाल हटाएं।
Credits
Producer: Prabjot Kaur
Editor: Atul Tripathi