herzindagi
salwar suit mein kaisi hairstyle krein

सलवार सूट में बनाएं ये हेयर स्टाइल, देखते रह जाएंगे लोग

अगर आप सलवार सूट में परफेक्ट लुक पाना चाहती हैं, तो इन हेयर स्टाइल को जरूर ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2022-09-20, 14:05 IST

आजकल महिलाओं में सलवार सूट पहनने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है, क्यों कि महिलाएं सलवार सूट में न केवल कंफर्टेबल महसूस करती हैं, बल्कि स्टाइलिश भी दिखती है। हालांकि सलवार सूट की खूबसूरती आपके कैरी करने पर निर्भर करती है, कि आप उसे कैसे स्‍टाइल कर रहीं है। अधिकतर महिलाएं सलवार सूट में मेकअप तो सही से कर लेती हैं, लेकिन अपनी हेयर स्टाइल को लेकर काफी कन्‍फ्यूज रहती हैं। महिलाओं के बाल उनके लुक में एक अहम भूमिका निभाते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ हेयर स्टाइल जिन्हें आप सलवार सूट के साथ स्टाइल कर के आप अपने लुक को और निखार सकती हैं।

बन हेयर स्टाइल

bun hairstyle for salwar suit

यह हेयर स्टाइल शरारा सूट में काफी अच्छा लगता है। आप इसे आसानी से 5 मिनट में बना सकती हैं।

क्या-क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड

बन कैसे बनाए

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
  • अब सारे बालों को लेकर नीचे की ओर जूड़ा बना लें। अगर बाल आसपास निकल रहे हैं, तो उन्हें हेयर पिन से सेट करें।
  • अगर आप इसे एथनिक लुक देना चाहें, तोबन पर गजरा लगा सकती हैं।
  • अब आप अच्छी तरह से हेयर स्प्रे कर लें ताकि आपके बाल सेट हो जाएं।

इसे भी पढ़ें: दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

पोनीटेल हेयरस्टाइल

ponytail tips for ladies

अगर आप सलवार सूट में सिंपल और गॉर्जियस लुक चाहती हैं, तो पोनीटेल आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आप इसे वेर्स्टन वियर के साथ भी बना सकती हैं।

क्या क्या चाहिए

  • रबर बैंड
  • कॉम्ब

पोनीटेलकैसे बनाए

  • पोनी बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को सुलझा लें।
  • इसके बाद अब सारे बालों को पीछे की ओर लेकर आप हाई पोनी बना लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: तेल लगे बालों पर ये 4 Hair Style करें कैरी, दिखेंगी स्‍टाइलिश और खूबसूरत

ओपन हेयर हेयरस्टाइल

how to style open hair with salwar suit

यह बहुत आसान हेयर स्टाइल है। साथ ही यह हेयर स्टाइल हर फेस की महिलाओं पर अच्छी लगती है।

क्या क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • स्ट्रेटनर

कैसे बनाए

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
  • फिर हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्‍ट्रेट कर लें।
  • अब क्राउन से बालों में आप मिडल पार्टीशन कर लें।

ब्रेड बन हेयर स्टाइल

braid bun kaise bnaye

यह हेयर स्टाइल देखने में काफी यूनिक लगती है। अगर आप बन में कुछ ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो आप बन ब्रेड बन हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करें।

क्या-क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर बैंड

कैसे बनाए

  • आप सबसे पहले बालों की साइड पार्टिंग करें।
  • इसके बाद, आप एक साइड से बाल लेकर फ्रंट से ही ब्रेड बनाती जाएं।
  • अब आप पीछे अपनी ब्रेड ले जाकर बचे हुए बालों से भी ब्रेड बना लें
  • अब इसे बैंड की मदद से बांध लें।
  • अब आप इस ब्रेड को ट्विस्ट करते हुए बन बनाएं और पिन की मदद से इसे फिक्स करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit:instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।