बाल लंबे हो न हों, मगर स्ट्रेट हों। महिलाओं में इस बात का क्रेज काफी देखा गया है। खासतौर पर नौजवान युवतियों में इसका बात का काफी क्रेज देखा गया है। बालों को स्ट्रेट करने के बहुत सारे विकल्प बाजार में उपलब्ध हैं, मगर यह हीट टेक्नोलॉजी या फिर केमिकल बेस्ड ट्रीटमेंट होते हैं। इससे आपके बाल इंस्टेंट स्ट्रेट हो जाएंगे, मगर इनके कुछ फायदे तो कुछ नुकासन भी आपको झलने पड़त सकते हैं।
यह ट्रीटमेंट महंगे भी बहुत होते हैं और यह टेमपरेरी होते हैं। जाहिर है, आप इन ट्रीटमेंट्स के माध्यम से कुछ वक्त के लिए अपनी ख्वाहिश को पूरा जरूर कर सकती हैं, मगर आपको बाद में इसके साइडइफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे। यदि आप बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने का कोई तरीका तलाश कर रही हैं, तो आपको एक बार मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल करके देखना चाहिए।
इससे आपके बाल तुरंत तो सीधे नहीं होंगे, मगर हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करने पर आपको कुछ ही वक्त में थोड़ा बहुत अंतर नजर आने लगेगा। आज हम आपको घर पर ही मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल करके बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने का आसान तरीका बताऐंगे।
इस विषय पर हमार बात ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई है, वह कहती हैं, "मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक उत्पाद है जो आपकी त्वचा और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिट्टी में ऐसे कई गुण होते हैं जो बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें सीधा भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं, स्कैल्प की गंदगी और तेल को साफ करते हैं, और बालों को मुलायम और चमकदार बनाते हैं।"
यह विडियो भी देखें
मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करके आप अपने बालों को सीधा और स्वस्थ बना सकती हैं। यह एक सुरक्षित विकल्प है जो आपके बालों को बिना नुकसान पहुंचाएं आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।
नोट-अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको तुरंत रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।