herzindagi
tips to do hair spa with natural ingredients

एवोकाडो और शहद से करें हेयर स्पा, जानें तरीका

हेयर स्पा से बालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। आपको हेयर स्पा के लिए पार्लर जाना नहीं पड़ेगा। आप घर बैठे ही आसानी से कुछ स्टेप्स में यह ट्रीटमेंट कर पाएंगी। 
Editorial
Updated:- 2023-02-27, 14:37 IST

बालों की देखभाल के लिए हेयर स्पा ट्रीटमेंट जरूरी है। क्या आपको भी लगता है कि इसके लिए आपको पार्लर जाकर घंटों समय बिताना होगा। साथ ही पैसे भी ज्यादा लगेंगे। आप घर पर भी हेयर स्पा कर सकती हैं। यह ट्रीटमेंट बेहद आसान है।

क्या होता है हेयर स्पा?

हेयर स्पा बालों के लिए फायदेमंद होता है। यह सूदिंग और रिलैक्सिंग हेयर केयर ट्रीटमेंट है। यह बालों के टेक्सचर को सुधारकर उन्हें सॉफ्ट, स्मूद और शाइनी बनाता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि हेयर स्पा करवाना चाहिए।

हेयर स्पा के फायदे

  • बालों को डीप कंडीशन करने के लिए हेयर स्पा फायदेमंद होता है। साथ ही ड्राई बाल की समस्या भी कम हो जाती है।
  • गंदे स्कैल्प के कारण इंफेक्शन और बालों ग्रोथ नहीं होती है। इसलिए स्कैल्प को साफ रखना चाहिए। इसके लिए आप हेयर स्पा करवा सकती हैं। इस ट्रीटमेंट में स्कैल्प में मौजूद तेल और गंदगी को साफ किया जाता है।
  • गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स, हीट स्टाइलिंग टूल्स का अत्यधिक उपयोग, हानिकारक यूवी किरणों के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं। खराब बालों को रिपेयर करने के लिए हेयर स्पा करवाना चाहिए।
  • फ्रिजी बालों की परेशानी को कम करने के लिए हेयर स्पा अच्छा होता है।

ऐसे करें हेयर स्पा

हेयर स्पा का पहले स्टेप है डिस्ट्रेस होना। इसका मतलब है कि आपको घर और ऑफिस की सारी चिंताओं से मुक्त होना है। कुछ देर शांत और खुश रहें।

हेयर ऑयल मसाज करें

how to oil hair

  • सबसे पहले तेल को हल्का सा गर्म कर लें।
  • अब तेल को स्कैल्प और बालों की जड़ और टिप में लगाएं।
  • अब फिंगरटिप को सर्कुलर मोशन में घुमाएं और फिर हल्के प्रेशर के साथ करीब 10 मिनट तक मसाज करें।
  • लीजिए हो गई ऑयलिंग। (हेयर ऑयलिंग से जुड़े मिथ्स)

इसे भी पढ़ें:बेजान बाल हो जाएंगे मुलायम अगर इस्तेमाल करेंगी ये हेयर स्पा क्रीम

हेयर मास्क लगाएं

how to use honey and avocado mask

  • 2-3 एवोकाडो ( बालों की लंबाई के अनुसार)
  • 4-5 चम्मच शहद

क्या करें?

  • 2-3 एवोकाडो को धोकर छिल लें।
  • अब फॉर्क की मदद से इसका गूदा निकाल लें।
  • अब इसमें 4-5 चम्मचशहद डालें और दोनों चीजों को अच्छे से मिला लें।
  • यह पेस्ट क्रीम जैसा बनना चाहिए, ताकि यह बालों में अच्छे से लग जाए।
  • लीजिए बन गया आपका हेयर स्पा के लिए मास्क। (केराटिन ट्रीटमेंट कैसे करें)

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एवोकाडो और शहद से बने इस हेयर मास्क को अपने बालों की जड़ और टिप में लगाएं।
  • अब बालों को 10 मिनट तक स्टीम कर लें।
  • हेयर स्टीम के बाद बालों को 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें:Hair Spa : बियर से करें अब घर पर हेयर स्पा,जानें एक्सपर्ट से

हॉट टावल

  • अब आपको तौलिए को गर्म पानी में भिगोना होगा।
  • फिर इसे अपने बालों में अच्छे से लपेट लें।
  • तौलिए की गर्मी स्कैल्प के पोर्स को खोल देगी, जिससे तेल और मास्क आसानी से त्वचा में अब्जॉर्ब हो जाएगा।
  • 5-7 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।

बालों को वॉश करें

hair wash for spaहेयर स्पा का आखिरी स्टेप है बालों को धोना। इसके लिए आपको गुनगुना पानी चाहिए होगा। माइल्ड शैंपू से बालों को वॉश करें। गर्म पानी का इस्तेमाल न करें। यह आपके बालों को डैमेज कर देगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।