गरबा के दौरान हम सभी जमकर मस्ती और डांस करते हैं। गरबा नाइट हों और घंटों हम ढोल व गानों की धुन पर ना थिरकें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। गरबा के दौरान जहां डांस करने का बहुत मजा आता है, वहीं दूसरी ओर बिखरे और उलझे बाल पूरा लुक बिगाड़ देते हैं। आपके आउटफिट से लेकर डांस स्टेप एकदम परफेक्ट होते हैं, लेकिन बिखरे बाल किसी को अच्छे नहीं लगते हैं। दरअसल, गर्मी और पसीने की वजह से बाल बहुत अधिक फ्रिजी हो जाते हैं और इधर-उधर से लटें निकल आती हैं। ऐसे में यह समझ में नहीं आता है कि इन फ्रिजी हेयर को मैनेज करने के लिए क्या किया जाए।
वास्तव में, इन फ्रिजी हेयर से बचना उतना मुश्किल भी नहीं जितना लगता है। बस जरूरत है कि आप थोड़े स्मार्ट तरीकों को अपनाएं। बालों को स्टाइल करने से पहले थोड़ी सी तैयारी से लेकर सही प्रोडक्ट्स और स्मार्ट हेयरस्टाइल्स पूरी गरबा नाइट में आपके हेयरस्टाइल को यूं ही स्मूद बनाए रखेंगे। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही आसान हेयर हैक्स के बारे में बता रही हैं, जो गरबा डांस के दौरान बालों को फ्रिज फ्री रखने में आपकी मदद करेंगे-
अगर आप डांस के दौरान बालों को फ्रिजी होने से बचाना चाहती हैं तो ऐसे में लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। यह बालों में नमी को लॉक कर देता है और उस पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है, जिससे बालों में फ्रिज की संभावना काफी कम हो जाती है। वैसे अगर आप चाहें तो गरबा से एक दिन पहले डीप कंडीशनिंग मास्क का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। ये बालों को गहराई तक पोषण और नमी देता है। बालों की कैसे केयर करें इसके लिए आप एक्सपर्ट से भी बात कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों के झड़ने की समस्या से हैं परेशान तो शैंपू करने से पहले करें ये काम
गरबा डांस पार्टी के लिए आप किस तरह के हेयरस्टाइल बनाती हैं, यह भी बहुत अहम् है। अमूमन हम सभी ओपन हेयरस्टाइल रखना पसंद करती हैं, लेकिन इससे बालों जल्दी फ्रिजी हो जाते हैं। कोशिश करें कि आप पार्टी के लिए स्वेट प्रूफ हेयरस्टाइल बनाएं। आप डच चोटी से लेकर पोनीटेल विद ब्रेड रैप या स्टाइलिश बन आदि बना सकती हैं। बालों का ख्याल रखने के आसान टिप्स आपको फॉलो करने चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: हेयर फॉल की समस्या को कम करेंगे ये होममेड शैम्पू
अमूमन हम सभी गरबा डांस पार्टी के लिए हेयर स्टाइलिंग करते समय स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इससे बाल काफी सूख जाते हैं। ऐसे में डांस के दौरान पसीने की वजह से वे और भी ज्यादा बिखरे-बिखरे नजर आते हैं। इसलिए, अगर आप नैचुरल कर्ल्स या वेव्स लुक चाहती हैं तो ऐसे में कर्ल क्रीम या जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आप फ्रिज फ्री हेयर के लिए एक क्विक हैक चाहती हैं तो ऐसे में ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया है। आप इसे अपने बैग में कैरी करें। जब आपको डांस के बीच में पसीना आता है तो यह ड्राई शैम्पू उसे अब्जॉर्ब करने में मदद करता है, जिससे बाल ऑयली व स्टिकी नहीं लगते। ऐसे में हेयर फ्रिज भी कम होता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।