herzindagi
gajra hair style for bridesmaid

बेस्ट फ्रेंड की शादी में ट्राई करें ये गजरा हेयरस्टाइल, दिखेंगी सबसे खास

अगर आप अपनी हेयरस्टाइल को यूनिक लुक देना चाहती हैं, तो आप उसके साथ गजरे को स्टाइल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-21, 13:03 IST

वैडिंग सीजन बस शुरू होने ही वाला है। शादियों में सबसे ज्यादा एक्साइटेड दुल्हन की फ्रेंड होती हैं। अपनी फ्रेंड की शादी में हर महिला यह चाहती है की वह सबसे खूबसूरत दिखें। जिसके लिए वह कई तरह की बाजारों को एक्सप्लोर करती हैं। वह अपने कपड़े से लेकर फुटवियर तक का ध्यान बड़ी बखूबी से रखती है, लेकिन कई बार वह अपने हेयरस्टाइल के बारे में सोचना भूल जाती हैं। जिसके चलते वह शादी में कोई भी हेयरस्टाइल बना लेती हैं। जिससे कभी-कभी उनका लुक भी खराब हो जाता है।

गजरे का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। इसके साथ ही यह हेयरस्टाईल में चार चांद लगा देता है, तो चलिए आज हम आपको दिखाएंगे कुछ गजरा हेयरस्टाइल जिन्हें आप अपनी बेस्टी की शादी में आसानी से ट्राई कर सकती हैं।

गजरा फिशटेल ब्रेड हेयर स्टाइल

gajra with fistal braid

ये हेयरस्टाइल हर शेप की महिलाओं पर अच्छी लगती है। अगर आप अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में कुछ सिंपल और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आप इस हेयर स्टाइल जरुर ट्राई करें। ये देखने में बहुत खूबसूरत लगती है। आप इसे आसानी से 10 मिनट में बना सकती हैं।

कैसे बनाएं

  • इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप बालों को अच्छे से कंघी करके सुलझा लें।
  • फिर बालों पर फिशटेल ब्रेड बना कर चोटी के चारों ओर ट्विस्टेड पैटर्न में गजरा को लगा लें।(ब्रेड हेयरस्टाइल)

मोगरा गजरा विथ मेसी हाफ साइड ब्रेड हेयरस्टाइल

gajra with side braid

ये हेयर स्टाइल देखने में काफी एलिगेंट लगती है। अगर आप अपनी बेस्टी की शादी में इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं, तो ये हेयरस्टाइल आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

इसे जरूर पढ़ें: दोस्तों के साथ अचानक बाहर जाने का बना है प्लॉन, तो बनाएं यह क्विक हेयरस्टाइल

यह विडियो भी देखें

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले बालों अच्छे से सुलझा कर के बीच से दो पार्टीशन कर लें।
  • अब दोनो साइड से एक सेक्शन को अलग करें और उसे फ्रेंच ब्रेड बनाते हुए पीछे ले आएं और क्लिप या बैंड से बांध लें।
  • फिर बालों में क्लिप या बैंड के ऊपर मोगरा गजरा लगा लें।

इसे जरूर पढ़ें: तेल लगे बालों पर ये 4 Hair Style करें कैरी, दिखेंगी स्‍टाइलिश और खूबसूरत

ओपन कर्ल्स हेयरस्टाइल के साथ करें कैरी

gajra with open curls

ओपन कर्ल्स के साथ गजरा एक अलग ही लुक देता है। अगर आप लूज कर्ल में गजरा को स्टाइल करेंगी, तो ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आप बालों को कर्ल्स कर लें।
  • अब बालों में पीछे गजरे की लड़ी लगा लें।

अन्य टिप्स

  • कोशिश करें कि गजरे का रंग अपनी ड्रेस के कलर के हिसाब से चुनें।
  • हेयर स्टाइल को अधिक खूबसूरत बनाने के लिए गजरे के साथ हेयर एक्सेसरीज कैरी करें।
  • गीले बालों में गजरा न लगाएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

pic credit: instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।