Soft Hand Remedies: आपने कई बार अपने ही घर में भाई, पिता, बेटे या पति को शेविंग के बाद गालों पर फिटकरी को रगड़ते हुए देखा होगा। दरअसल फिटकरी का काम होता है त्वचा को मुलायम बनाना होता है और यह केवल चेहरे की त्वचा को ही मुलायम बनाने का काम नहीं करती हैं, बल्कि कई बार काम करते-करते हाथों की त्वचा भी सख्त हो जाती है और आप फिटकरी के इस्तेमाल से इसे मुलायम बना सकते हैं।
वैसे आपको बाजार में बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जो खासतौर पर हैंड केयर के लिए होते हैं और हाथों को मुलायम भी बनाते हैं। मगर यह महंगे भी आते हैं और इन्हें जब तक आप इस्तेमाल करेंगी केवल तब तक ही आपको इसका लाभ प्राप्त होगा। मगर फिटकरी का इस्तेमाल आप रोज कर सकती हैं और यह बहुत ही सस्ता उपाय है। हमने इसके कुछ सरल उपाय ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से पूछे हैं। वह कहती हैं, "फिटकरी में आप अन्य सामग्रियों को मिलाकर बहुत ही ज्यादा मुलायम हाथ पा सकती हैं। आपको यह सारी चीजें घर की रसोई में ही मिल जाएंगी।"
फिटकरी का पानी और नमक (Fitkari For Skin)
यदि आपके हाथों में किसी वजह से स्वेलिंग है या फिर हाथों पर डेड स्किन की परत चढ़ी हुई है और आपके हाथ खुरदरे लगते हैं, तो आप फिटकरी को पानी में घोल लें और फिर उस पानी में नमक डाल लें। फिर इस पानी में 10 मिनट के लिए अपने हाथों को डिप कर लें। इसके बाद हाथों को टॉवल से पोछें और फिर हाथों में घी लगा लें। इससे आपको इंस्टेंट ही महसूस होगा कि आपके हाथ मुलायम हो गए हैं।
फिटकरी के पानी में नींबू का रस (Alum Hacks)
फिटकरी का पानी तैयार करें और उसमें नींबू का रस मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण में हाथों को 5 मिनट के लिए मिक्स करें और फिर टॉवल से पोछ कर कॉफी से स्क्रब करें। उसके बाद फिर इसी पानी से हाथों को वॉश कर लें। बाद में आप हाथों में कोई भी हैंड क्रीम लगा सकती हैं। इससे आपके हाथ सॉफ्ट भी होंगे और हाथों की टैनिंग भी दूर हो जाएगी। इस नुस्खें को हर दिन रात में सोने से पहले आजमाकर देखें। इससे भी आपको कुछ दिन में बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
फिटकरी का पानी और एलोवेरा जेल (Beauty Hacks)
जहां एक तरफ फिटकरी का पानी आपके हाथों को सॉफ्ट करेगा और त्वचा में कसाव लाएगा, वहीं दूसरी तरफ एलोवेरा जेल आपके हाथों को डीप मॉइश्चराइज करेगा और सॉफ्ट बनाएगा। आप नियमित इस घरेलू नुस्खे को अपना सकती हैं और इससे आपको इंस्टेंट ही बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके हाथों पर कोई चोट न लगी हो क्योंकि एलोवेरा जेल त्वचा में किसी भी तरह के घाव के होने पर इंफ्लेमेशन को बढ़ा देता है।
इसे जरूर पढ़ें- How to Get Soft Hands: इस 1 मॉइश्चराइजिंग क्रीम से बच्चों की तरह मुलायम होंगे हाथ
फिटकरी का पानी और नारियल का तेल (Alum Uses)
फिटकरी के पानी में 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल डालें और इस पानी में कुछ वक्त के लिए अपने हाथों को डिप करें और पानी के अंदर ही हाथों को लाइट मसाज दें। फिर आप हाथों को पानी से बाहर निकालकर टॉवल से इन्हें पोछ लें। यदि आप रोज दिन में दो बार ऐसा करती हैं, तो आपके हाथ सॉफ्ट भी हो जाएंगे और ड्राई भी नहीं होंगे।
फिटकरी का पानी और गुलाब जल (How To Use Alum For Skin)
फिटकरी के पानी में गुलाब जल मिक्स करें और इस मिश्रण को किसी स्प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद आप इस पानी को दिन में 3 से 4 बार हाथों में स्प्रे करें और फिर आप हाथों को आहिस्ता-आहिस्ता एक दूसरों से जोड़कर मलें। इससे आपके हाथों से बहुत अच्छी खुशबू भी आएगी और आपके हाथ मुलायम भी हो जाएंगे।
नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी जरूर कर लेना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों