herzindagi
image

बालों को काला करने के लिए इन नेचुरल चीजों का करें इस्तेमाल

अगर आप चाहती हैं कि आपके सफेद बालों को काला करनी चाहती हैं तो एक्सपर्ट द्वारा बताई गई इन नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-09-19, 20:46 IST

आजकल के समय भाग-दौड़ भरी लाइफ साथ ही कई सारे कारणों की वजह से बाल सफेद होने की समस्या शुरु हो जाती है। इस समस्या की वजह से जहां आपकी सुंदरता कम हो जाती है तो वहीं उम्र से पहले बूढ़ी नजर आती हैं। वहीं बालों को काला करने के लिए आप कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन कई बार परिणाम आपकी इच्छा-अनुसार नहीं आता है। लेकिन, अब आप नेचुरल चीजों की मदद से बालों को काला कर सकती हैं। वहीं बालों को कला करने के लिए कौन-सी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने हमें कुछ नेचुरल चीजों के बारे बताया है जिनकी मदद से सफेद बाल काले हो सकते हैं।

बालों की फायदेमंद है आवंला 

amla her zindagi

एक्सपर्ट ने बताया कि आवंला की मदद से ये समस्या कम हो सकती है। इस आंवला को सफेद बालों के लिए औषधी माना जाता है। आंवला कई सारे गुणों से भरपूर है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो बालों के लिए काफी फायदेमंद है। वहीं बालों को काला करने के लिए आवंला का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आवंला और चाय पत्ती का करें इस्तेमाल

सामग्री

  • 4 से 5 आवंला
  • 3 चम्मच चाय पत्ती

 यह भी पढ़ें- Long Hair: हेयरफॉल से हैं परेशान? घर पर बने इस तेल से लंबे हो सकते हैं बाल

इस तरह करें इस्तेमाल

  • आवंला को रात को समय में भीग लों।
  • इसके बाद सुबह इसे पीस लें।
  • इसमें चाय पत्ती के पानी का मिक्स करें।
  • इस पानी को बालों पर अप्लाई करें ।
  • इसके बाद बालों को साफ पानी से धों लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

आंवला आर मेहंदी के पत्ते

hair care ideas

सामग्री

  • 4 से 5 आंवला
  • 4 से 5 मेहंदी के पत्ते

यह विडियो भी देखें

इस तरह करें इस्तेमाल

  • आंवला को रात के समय पानी भीगा लें।
  • इसके बाद इसे पीस लें
  • इसमें मेहंदी के पत्ते को पीसकर डालें
  • इस पेस्ट को बालों पर अप्लाई करें।
  • इसके बाद बालों को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 बार करें।

इन बातों का रखें ध्यान

  • बालों को हफ्ते में दो दिन ऑयलिंग जरूर करें।
  • तेल लगाने के बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें।
  • सही शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें ।

यह भी पढ़ें- Long Hair: झड़ते-झड़ते बाल हो गए हैं आधे? घर पर बने इस तेल से हो सकते हैं लंबे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।