herzindagi
green pea face pack main

Expert Tips: हरी मटर से बने इन होममेड फेस पैक्स से पाएं ग्लोइंग और गॉर्जियस स्किन

सर्दियों में चेहरे की रंगत कायम रखने के लिए हरी मटर से बने इन फैसपैक्स का इस्तेमाल करें। 
Editorial
Updated:- 2021-02-26, 18:11 IST

हरी मटर सर्दियों के मौसम की सबसे लोकप्रिय सब्जियों में से एक है। मटर आसानी से बाजार में उपलब्ध हो जाती है और हरी मटर के बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी त्वचा के लिए हरी मटर का इस्तेमाल बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। हरी मटर के फेस पैक्स से त्वचा की रंगत तो निखारी ही जा सकती है यह त्वचा को भीतर से साफ़ भी करती है और त्वचा को ग्लोइंग बनाती है।

renu maheshwari beauty tips

सर्दियों के दौरान त्वचा को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है क्योंकि ठंडी हवाओं की वजह से त्वचा अपनी नमी खो देरी है और जरूरत से ज्यादा रूखी हो जाती है। हरी मटर में कुछ घरेलू उत्पाद मिलाकर तैयार फेस पैक से त्वचा की नमी बरकरार रखी जा सकती है। आइए कलर्स सलून, शाहदरा, नई दिल्ली की ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से जानें हरी मटर से किस तरह फेस पैक तैयार किए जा सकते हैं जो हमारी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं।

हरी मटर और हल्दी का फेस पैक

हरी मटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं इसलिए इससे बने फेसपैक त्वचा के लिए बेहद लाभकारी हो सकते हैं। हरी मटर का फेसपैक त्वचा की रंगत के साथ त्वचा में मॉइस्चर बनाए रखता है।

आवश्यक सामग्री

green pea face pack diy

  • उबली हुई हरी मटर- 1 कप
  • शहद-1 चम्मच
  • दही-1 चम्मच
  • हल्दी- 1 चम्मच
  • एलोवेरा जेल -1 चम्मच
  • नींबू -1/2 चम्मच
  • चन्दन पाउडर - 1/2 चम्मच

इसे जरूर पढ़े:सिर्फ 10 मिनट में ऐसे मिल सकता है झुर्रियों से छुटकारा, एक्सपर्ट स्वाति बथवाल से जानें Anti Ageing स्किन केयर

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले उबली हुई हरी मटर कोमिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
  • एक बाउल में उबली हुई हरी मटर के पेस्ट को निकाल लें और इसमें सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

  • फेस पैक का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले चेहरा माइल्ड क्लीन्ज़र या कच्चे दूध से अच्छी तरह साफ़ कर लें।
  • इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर सामान रूप से अच्छी तरह से लगाएं।
  • 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर ये फेस पैक लगा रहने दें।
  • फेस पैक हल्का सूखने पर हाथों को गोलाकार आकार में घुमाते हुए चेहरा साफ़ करें।
  • चेहरे को हलके गुनगुने पानी ( पानी से पाएं दमकती त्वचा ) से अच्छी तरह से धो लें।
  • चेहरा धोने की जगह आप गर्म पानी में डूबे हुए टॉवल से भी चेहरे को पोंछ सकती हैं।
  • इस फेस पैक का हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से सर्दियों में भी त्वचा का निखार कायम रहेगा।

यह विडियो भी देखें

हरी मटर और पापीते का फेस पैक

हरी मटर और पपीता दोनों ही सामग्रियों में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो त्वचा की खूबसूरती कायम रखते हैं। इनके मिश्रण से तैयार फेस पैक से त्वचा की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है।

आवश्यक सामग्री

green pea rose water facepack

  • हरी मटर-1 कप
  • कटा हुआ पपीता - 1 कप
  • गुलाब जल- 1 चम्मच
  • चंदन पाउडर -1/2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले मटर और पपीते को मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
  • तैयार पेस्ट को एक बाउल में शिफ्ट कर लें।
  • इस पेस्ट में गुलाब जल मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट बनाएं।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

  • फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से कच्चे दूध सेसाफ़ करें।
  • पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • आराम की मुद्रा में थोड़ी देर लेट जाएं और आँखों में गुलाब जल से भीगा कॉटन रखें।
  • लगभग 15 मिनट बाद फेस पैक चेहरे से हटा दें और चेहरा हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस पैक का हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग धब्बे ठीक हो जाते हैं और चेहरा ग्लोइंग हो जाता है।

हरी मटर से बने फैसपैक्स पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका त्वचा पर किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं है लेकिन इनके चेहरे पर इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।