herzindagi
image

ठंड के मौसम में ड्राई स्किन में भी बनी रहेगी नमी, बस खुद घर पर बनाएं बॉडी वॉश

ठंड के मौसम में ड्राई स्किन की समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में उसकी बेहतर केयर करने व नमी बनाए रखने के लिए आप खुद घर पर भी बॉडी वॉश बनाकर तैयार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-23, 21:40 IST

ठंड का मौसम आ गया है और इस मौसम में रूखी और फ्लेकी स्किन की समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। ठंडी हवाएं, कम नमी और घर के अंदर की हीटिंग आपकी स्किन की प्राकृतिक नमी को छीन सकती है, जिससे यह अधिक टाइट, रूखी और खुजलीदार महसूस हो सकती है। ऐसे में आप अपनी स्किन की केयर करने के लिए मार्केट में मिलने वाले कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, आप अपनी स्किन की केयर करने के लिए आप खुद घर पर भी प्रोडक्ट्स बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। मसलन, अपनी ड्राई स्किन की केयर करने के लिए आप खुद बॉडी वॉश बनाकर इस्तेमाल करें।

इस तरह के बॉडी वॉश में हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन के रूखेपन से लड़ने में मदद करते हैं। साथ ही साथ, आपकी स्किन को सूदिंग अहसास और लाड़-प्यार देते हैं। घर पर बॉडी वॉश बनाने का एक फायदा यह भी है कि आप इसे अपनी स्किन के रूखेपन के अलावा अन्य जरूरतों को समझते हुए आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं। तो अब आप भी सर्दियों में रूखी व बेजान स्किन को अलविदा कहें और घर पर ही इन बॉडी वॉश को बनाकर इस्तेमाल करें-

इसे जरूर पढ़ें- एजिंग स्किन की केयर करते समय इन इंग्रीडिएंट्स को करें अवॉयड

गुलाब जल और बादाम तेल से बनाएं बॉडी वॉश

pure-pleasure-taking-shower_329181-2368

गर्मी में ड्राई स्किन के लिए गुलाब जल और बादाम तेल से बॉडी वॉश बनाएं। जहां गुलाब जल रूखी और सेंसेटिव स्किन को आराम पहुंचाता है, वहीं बादाम का तेल स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप गुलाब जल
  • 2 बड़े चम्मच बादाम तेल
  • एक चौथाई कप कैस्टाइल सोप
  • गुलाब एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें

यह विडियो भी देखें

बॉडी वॉश बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में बादाम तेल, गुलाब जल, कैस्टाइल सोप को मिक्स करें।
  • अब इसमें गुलाब एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं।
  • अब आप इस एक डिस्पेंसर में डालें और हर दिन इस्तेमाल करें।

नारियल दूध और शहद से बनाएं बॉडी वॉश

portrait-pretty-woman-after-bath_1187-4935

नारियल दूध और शहद की मदद से बॉडी वॉश बनाकर आप विंटर में ड्राई स्किन की केयर कर सकते हैं। जहां नारियल का दूध गहराई से मॉइश्चराइज़ करता है, वहीं शहद एक प्राकृतिक नमी प्रदान करता है। इसी तरह, विटामिन ई तेल फटी या परतदार त्वचा को ठीक करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप नारियल का दूध
  • एक चौथाई कप कच्चा शहद
  • एक चौथाई कप लिक्विड कैस्टाइल सोव
  • 1 चम्मच विटामिन ई तेल
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

बॉडी वॉश बनाने का तरीका-

  • बॉडी वॉश बनाने के लिए नारियल दूध, शहद, कैस्टाइन सोप और विटामिन ई ऑयल को मिक्स करें।
  • अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल को डालकर मिक्स करें।
  • अब तैयार बॉडी वॉश से अपनी स्किन को क्लीन करें।

इसे जरूर पढ़ें- सीजनल फ्रूट्स की मदद से पाएं क्लीयर स्किन, बस ऐसे करें इस्तेमाल

एवोकाडो और दही से बनाएं बॉडी वॉश

young-nude-woman-taking-relaxing-foamy-bath_144627-47197

एवोकाडो विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जबकि दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को मॉइश्चराइज़ व एक्सफोलिएट करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा पका मैश एवोकाडो
  • एक चौथाई कप सादा दही
  • 2 बड़ा चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच कैस्टाइल सोप

बॉडी वॉश बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एवोकाडो को मैश करें।
  • अब आप इसमें दही, शहद व कैस्टाइल सोप डालकर मिक्स करें।
  • इसकी मदद से आप अपनी स्किन को पैम्पर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।