herzindagi
coffee scrub

कॉफी स्क्रब बनाते समय ये छोटी-छोटी गलतियां पहुंचा सकती हैं स्किन को नुकसान

कॉफी स्क्रब को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, जब आप इस स्क्रब को बना रहे हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-02-09, 08:34 IST

स्किन की केयर का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना। अमूमन अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए हम रेडीमेड प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं, जबकि किचन में ही ऐसी कई चीजें हैं, जो स्किन को बेहद लाभ पहुंचा सकती हैं। इन्हीं में से एक है कॉफी। इसे बतौर स्क्रब स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है। यह डेड स्किन सेल्स को हटाने से लेकर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने और स्किन को रिफ्रेशिंग फील करवाने तक में मदद कर सकता है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कॉफी स्क्रब आपकी स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद है। लेकिन साथ ही साथ, आपको इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना भी आना चाहिए। अक्सर यह देखने में आता है कि कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करते समय हम सभी कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे आपकी स्किन को फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करते समय की जाने वाली कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स के बारे में बता रही हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए-

पैच टेस्ट ना करना

अक्सर यह देखने में आता है कि कॉफी स्क्रब बनाते समय लोग पैच टेस्ट को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। उन्हें लगता है कि नेचुरल होने की वजह से यह उनकी स्किन के लिए एकदम उपयुक्त है, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। कॉफी हर स्किन टाइप को फायदा पहुंचाएं, यह जरूरी नहीं है। जहां कुछ लोगों की स्किन सेंसेटिव हो सकती है, वहीं कुछ लोगों को कॉफ़ी से एलर्जी हो सकती है। इसलिए कॉफी स्क्रब को अपनी स्किन पर अप्लाई करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

इसे भी पढ़ें- Scrub For Glowing Skin: चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए करें टमाटर और शहद के स्क्रब का इस्तेमाल, शीबा आकाशदीप से जानें तरीका

सिर्फ कॉफ़ी पाउडर का इस्तेमाल करना

coffee scrub

कॉफी स्क्रब इस्तेमाल करने का मतलब सिर्फ कॉफी को सूखा ही स्किन पर अप्लाई करना नहीं है। कई बार लोग यह गलती कर बैठते हैं, लेकिन इससे स्किन काफी हद तक डैमेज हो सकती है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप कॉफी पाउडर स्क्रब बनाते समय उसमें हमेशा थोड़ा सा तेल या फिर दही आदि का इस्तेमाल जरूर करें।

रूखी स्किन पर इस्तेमाल करना

expert quote on coffee scrub

अक्सर कॉफी स्क्रब को हम रूखी स्किन पर ही इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, जबकि आपको वास्तव में ऐसा करने से भी बचना चाहिए। अगर आपकी स्किन नम नहीं है तो ऐसे में कॉफी स्क्रब आपकी स्किन पर काफी हार्श हो सकता है। इसलिए, हमेशा स्क्रब इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन को हल्का गीला जरूर करें। आप चाहें तो शॉवर के दौरान भी कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बार-बार इस्तेमाल करना

coffee scrub (2)

कॉफी स्क्रब को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन अगर इसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी स्किन को डैमेज भी कर सकता है। दरअसल, स्किन को बार-बार स्क्रब करने या फिर बहुत ज़्यादा रगड़ने से उसका नेचुरल ऑयल निकल सकता है। इससे कहीं ना कहीं स्किन में रूखेपन और जलन की शिकायत हो सकती है। कोशिश करें कि आप सप्ताह में बस एक बार ही कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- रूखी से लेकर बेजान स्किन तक, त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं ये रागी स्क्रब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।