herzindagi
image

Hair Parting Style: किस तरह के फेस शेप पर किस तरह की हेयर पार्टिंग लगे की अच्‍छी, एक्‍सपर्ट से जानें

सही हेयर पार्टिंग का चुनाव करके बनाएं अच्‍छा सा हेयर स्‍टाइल और दिखें खूबसूरत। एक्‍सपर्ट से जानें किस तरह के फेस शेप पर कैसी होनी चाहिए हेयर पार्टिंग। 
Editorial
Updated:- 2024-12-12, 11:52 IST

एक अच्‍छा हेयर स्‍टाइल आपके पूरे लुक में चारचांद लगा सकता है। खासतौर पर अगर आप हेयर पार्टिंग कर रही हैं तो आपको और भी ज्‍यादा सावधान रहना चाहिए। पहली बात तो यह है कि हर तरह के फेस शेप में हेयर पार्टिंग अच्‍छी नहीं लगती है और जिन पर अच्‍छी लगती है, उन पर भी सभी तरह की हेयर पार्टिंग सूट नहीं करती हैं। स्‍टाइलिस्‍ट सेजल अग्रवाल ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर की है, जिसमें उन्‍होंने बताया है कि किसी तरह के फेस शेप पर किस तरह की फेस पार्टिंग अच्‍छी लगती है।

ओवल फेस शेप के लिए परफेक्ट हेयर पार्टिंग्स

kiara

ओवल फेस शेप को सबसे बैलेंस्ड और वर्सेटाइल फेस शेप माना जाता है। इस पर लगभग हर तरह की हेयर पार्टिंग खूबसूरत लगती है, लेकिन आपके फीचर्स को खासतौर पर हाईलाइट करने के लिए यहां कुछ बेहतरीन ऑप्शंस दिए गए हैं:

साइड पार्टिंग:

साइड पार्टिंग आपके चेहरे पर वॉल्यूम एड करती है और आपके चीकबोन्स को हाईलाइट करती है। यह आपके नैचुरल फेस बैलेंस को और भी खूबसूरत बनाते हुए एक स्टाइलिश और असिमेट्रिकल लुक देती है।

मिडल पार्टिंग:

अगर आप क्लासिक और सिमेट्रिकल लुक चाहती हैं तो मिडल पार्टिंग बेस्ट है। यह आपके चेहरे की नैचुरल बैलेंस को बरकरार रखते हुए आंखों और नाक की खूबसूरती को बढ़ा देती है।

फुल बैक पार्टिंग:

स्लीक और सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए फुल बैक पार्टिंग एकदम सही है। यह आपके बोन स्ट्रक्चर को एम्फेसाइज करती है और आपको बोल्ड और कॉन्फिडेंट अपीयरेंस देती है। अगर आप अपने फीचर्स को बिना किसी डिस्ट्रैक्शन के शोकेस करना चाहती हैं, तो यह स्टाइल ट्राई करें।

ऑफ-सेंटर पार्टिंग:

ऑफ-सेंटर पार्टिंग क्लासिक मिडल पार्टिंग का एक हल्का ट्विस्ट है। यह आपके फीचर्स को सॉफ्ट करते हुए ओवल फेस की नैचुरल सिमेट्री को बनाए रखती है। यह एक रिलैक्स्ड लेकिन पॉलिश्ड लुक के लिए परफेक्ट है।

इसे जरूर पढ़ें- ओवल फेस शेप पर बेहद अच्छे लगते हैं यह हेयरस्टाइल्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई 

हार्ट फेस शेप के लिए परफेक्ट हेयर पार्टिंग्स

alia bhatt

साइड पार्टिंग:

साइड पार्टिंग माथे की चौड़ाई को कम कर आंखों और चीकबोन्स पर फोकस डालती है। यह एक बैलेंस क्रिएट करती है और चौड़े माथे के प्रभाव को हल्का करते हुए पतली ठोड़ी को कॉम्प्लीमेंट करती है।

मिडल पार्टिंग:

सॉफ्ट, फेस-फ्रेमिंग लेयर्स या वेव्स के साथ मिडल पार्टिंग चेहरे को लंबा दिखाने में मदद करती है। यह माथे और ठोड़ी के बीच बैलेंस क्रिएट करती है। यह खासतौर पर लंबे बालों के साथ अच्छी लगती है, जो कंधों के नीचे तक गिरते हैं।

जिगजैग पार्टिंग:

ज़िगज़ैग पार्टिंग टेक्सचर और वॉल्यूम एड करती है, जो चौड़े माथे और पतली ठोड़ी के बीच बैलेंस क्रिएट करने में मदद करती है।

डीप साइड पार्टिंग:

डीप साइड पार्टिंग एक ड्रामेटिक लुक देती है और जबड़े के आसपास वॉल्यूम और चौड़ाई जोड़ती है, जिससे फेस की प्रपोर्शन्स बैलेंस हो जाती हैं।

ऑफ-सेंटर पार्टिंग:

ऑफ-सेंटर पार्टिंग सूक्ष्म और हल्की होती है। यह चौड़े माथे को बैलेंस करने में मदद करती है और लुक को बहुत ज्यादा ड्रामेटिक बनाए बिना असिमेट्री का एक हल्का टच जोड़ती है।

इसे जरूर पढ़ें- चौड़े माथे वाली महिलाएं दिवाली पर बना सकती हैं ये हेयरस्टाइल

राउंड फेस शेप के लिए परफेक्ट हेयर पार्टिंग्स

aditi rao haydri

राउंड फेस शेप पर अक्सर वॉल्यूम और डिफिनिशन की जरूरत होती है। यहां कुछ पार्टिंग ऑप्शंस दिए गए हैं, जो राउंड फेस शेप को सबसे ज्यादा सूट करते हैं:

साइड पार्टिंग:

डीप साइड पार्टिंग चेहरे की राउंडनेस को कम करने में मदद करती है। यह असिमेट्री क्रिएट करती है, जो चेहरे को लंबा दिखाती है। साथ ही यह एक ऐसा एंगल बनाती है, जो चेहरे को डिफाइन करता है।

मिडल पार्टिंग:

मिडल पार्टिंग चेहरे को लंबा करने के लिए एक वर्टिकल लाइन बनाती है। यह लंबे, लेयर्ड हेयरस्टाइल्स या कंधों से नीचे तक गिरने वाले स्लीक, स्ट्रेट बालों के साथ शानदार लगती है।

ऑफ-सेंटर पार्टिंग:

ऑफ-सेंटर पार्टिंग डीप साइड पार्टिंग जितनी ड्रामेटिक नहीं होती, लेकिन यह चेहरे में हल्की असिमेट्री जोड़ती है। यह चेहरे की राउंडनेस को थोड़ा लंबा और सॉफ्ट एंगल देने में मदद करती है।

इन हेयर पार्टिंग्स के जरिए आप न सिर्फ अपने फेस शेप को बैलेंस कर सकती हैं, बल्कि अपने लुक को और भी आकर्षक और खूबसूरत बना सकती हैं। चाहे आपका फेस शेप ओवल, हार्ट, या राउंड हो, सही पार्टिंग आपको एक परफेक्ट और कंफिडेंट लुक दे सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।